12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी हैं। इसी कड़ी में एक और कहानी शामिल हो गई है। अब वो ’12वीं फेल’ के साथ एक अनोखी कहानी कहने आ रहे हैं। ’12वीं फेल’ यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स पर आधारित है, जिसमे इनकी सफलता की कहानी को बहुत ही करीब से दिखाई जाएगी। इस फिल्म टीजर रिलीज हो चुका है।
विक्रांत मैसी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी है। ‘छपाक’, ‘लव हॉस्टल’, ‘हसीन दिलरुबा’ और उनकी हालिया रिलीज ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग दिखाने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी अब अपनी अगली फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail Teaser) में एक जिद्दी यूपीएससी कैंडिडेट की भूमिका निभाते हुये दिखाईं देंगे। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्शन दिया है। फिल्म ’12वीं फेल’ उन लाखों भारतीय छात्रों के संघर्ष की कहानी पर आधारित है जो कॉम्पटेटिव एग्जाम्स में सफल होने के सपने देखते हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है इस टीजर की झलक काफी शानदार है।
ज़ी स्टूडियोज ने बीते मंगलवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail Teaser) का टीज़र शेयर किया था और लिखा, ‘जबान चलाना शुरू कहां की अब तक, चंबल का हूं, समझा?’ 12वीं फेल की कहानी अनुराग पाठक की नोवल ‘बेस्टसेलर’पर आधारित है। इस फिल्म में यूपीएससी छात्रों के जीवन और संघर्ष को बहुत करीब से दिखाया गया है। यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। वास्तविक छात्रों के साथ असल जगहों पर फिल्माई गई धैर्य, अखंडता और दृढ़ संकल्प की यह कहानी दस लाख भारतीयों की सच्चाई से हमें रुबरू कराती है।
’12वीं फेल’ की कहानी
ये फिल्म अनुराग पाठक के नॉवेल पर बेस्ड है, इस नॉवेल में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार कहानी है। यह फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है।इस फिल्म में सच्चाई दिखाने के लिए इसे असली लोकेशन पर असल छात्रों के साथ बनाया गया है, जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके धैर्य, इंटीग्रिटी, दृढ़ संकल्प दोस्ती की एक झलक दिखती है।
’12वीं फेल’ रिलीज डेट
एक्टर विक्रांत मैसी-यह फिल्म दिल्ली के मुखर्जी नगर में शूट होने वाली पहली फिल्म होने के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही है, इस जगह को हिंदी मीडियम यूपीएससी छात्रों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। फिल्म ’12वीं फेल’ विधु विनोद चोपड़ा की बहुत स्पेशल फिल्म है। फिल्म ’12वीं फेल’ विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज की पहली फिल्म होगी , जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।यह फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।