कुछ दिनों से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Politics) को लेकर यह चर्चा हो रही है की वो राजनीति मे उतारने वाले है। लेकिन यह बात सच हा या झूठ सब सामने आ चुका है। अभिषेक बच्चन की राजनीतिक करियर को लेकर अब सब साफ हो गया है कि आखिर सच क्या है और झूठ क्या है। दरअसल कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि अभिषेक बच्चन सपा में शामिल हो सकते हैं और चुनाव भी लड़ेंगे। लेकिन ये बात सच नहीं है। ।
महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Politics) को लेकर रविवार को खबरें सामने आईं कि वह सपा मे शामिल होने वाले है लेकिन यह बात कोरी अफवाह है। अभिषेक को लेकर खबरे आ रही थी ,कि वो भी फैमिली की तरह एक्टिंग के बाद राजनीति में किस्मत अजमाना चाहते है।मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि अभिषेक मां जया बच्चन की तरह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब इन खबरों का सच सामने आ गया है। अभिषेक बच्चन के सियासत में एंट्री करने का दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका है।
वेबसाइट ‘ई-टाइम्स’ के मुताबिक, अभिषेक बच्चन सपा या अन्य किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ये खबरें पूरी तरह से अफवाह हैं। । ये तमाम बातें सिर्फ अफवाह के सिवाय कुछ नहीं है।
अभिषेक बच्चन को लेकर क्या चर्चा थी
दरअसल रविवार को खबरें सामने आईं थी कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Politics) अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले है,और अभिषेक बच्चन प्रयागराज की सीट से लोकसभा चुनाव 2023 में इलेक्शन लड़ सकते हैं। लेकिन अभिषेक बच्चन से जुड़े सूत्रों ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
अभिषेक बच्चन ने जब दिया था पॉलिटिक्स पर जवाब
अभिषेक बच्चन ने साल 2013 में दिए इंटरव्यू में राजनीति में आने या ना आने को लेकर अपनी बात रखी थी । उनसे जब इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या वह भी अपने पिता की तरह चुनाव लड़ सकते हैं।इस सवाल के जवाब में अभिषेक ने कहा था कि वह स्क्रीन पर राजनेता का रोल जरूर निभा सकते हैं लेकिन कभी भी राजनीति में नहीं जाएंगे ।
अभिषेक बच्चन की फैमिली और राजनीति
वैसे अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में एक्टिंग और फिल्म से ब्रेक लेकर राजनीति में किस्मत अजमाई थी। तब उस समय राजीव गांधी के कहने पर उन्होंने लोकसभा चुनाव इलाहाबाद की सीट से लड़ा था। इस चुनाव में अमिताभ जीते भी थी। लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही बिग बी ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं अभिषेक बच्चन की मां और एक्ट्रेस जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सासंद हैं।