Adipurush Collection Day 5: लोगों के आक्रोश के बाद क्या रहा ‘आदिपुरुष’ का पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर हाल?

Date:

Share post:

Adipurush BO Collection Day 5: ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म पर मचे बवाल के बीच फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म को वीकेंड पर तो अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन फिल्म को लेकर लोगों के बढ़ते गुस्से का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आने लगा है।

‘आदिपुरुष’फिल्म की कमाई घटती ही जा रही है। बीते सोमवार के बाद मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में काफी कमी देखी गई। वीकेंड के बाद से फिल्म की कमाई में लगातार कमी देखी जा सकती है। वही अगर हम आकड़े देखे तो फिल्म की कमाई में 75 फीसदी की से भी अधिक की कमी हुई है। इस फिल्म के मेकर्स के लिए काफी बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है। फिल्म की कमाई को देख कर लग रहा है। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का बजट निकालना भी काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

मंगलवार का कलेक्शन बेहद खराब

इस फिल्म को मेकर्स द्वारा मॉडर्न रामायण का नाम देना काफी भरी पड़ गया है। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद कहते हुये दिखाई दे रहे है की फिल्म की कहानी से छेड़छाड़ ,फिल्म के डायलॉग्स को टपरी छाप और वीएफएक्स को काफी भोंडा बताया है। इस वजह से सोमवार के बाद मंगलवार को फिल्म की कमाई में काफी कमी आई है। यही वजह की फिल्म मेकर्स की नींद उड़ गई है। मंगलवार को इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 17.93 करोड़ रहा।

75 फीसदी की गिरावट

आदिपुरुष फिल्म ने वीकेंड में अच्छी ओपनिंग की थी। लेकिन ये जलवा जल्द ही खत्म हो गया, और सोमवार इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ की दर्शक भी सुन के चौक जाएंगे। जी हाँ इस फिल्म ने सोमवार को 75 फीसदी की कम कमाई की । बीते सोमवार को इस फिल्म के हिन्दी भाषा ने केवल 8.50 करोड़ रुपये ही कमाए। वही तेलगु भाषा में फिल्म ने 6.90 करोड़ की कमाई की। दोनों भाषा की फिल्म की टोटल कमाई 24.5 करोड़ की कमाई की है।

पहले दिन अच्छा रहा हाल

वैसे ‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर पहले दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था तभी तो इस फिल्म की ओपनिंग शानदार हुई थी। इस फिल्म ने सही भाषाओं को मिलाकर 136.84 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म ने हिन्दी भाषा में 37.25 करोड़ और तेलगु भाषा में 48 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में 25 फीसदी की कमी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...