Adipurush BO Collection Day 5: ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म पर मचे बवाल के बीच फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म को वीकेंड पर तो अच्छा रिस्पांस मिला था लेकिन फिल्म को लेकर लोगों के बढ़ते गुस्से का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी नजर आने लगा है।
‘आदिपुरुष’फिल्म की कमाई घटती ही जा रही है। बीते सोमवार के बाद मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में काफी कमी देखी गई। वीकेंड के बाद से फिल्म की कमाई में लगातार कमी देखी जा सकती है। वही अगर हम आकड़े देखे तो फिल्म की कमाई में 75 फीसदी की से भी अधिक की कमी हुई है। इस फिल्म के मेकर्स के लिए काफी बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है। फिल्म की कमाई को देख कर लग रहा है। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का बजट निकालना भी काफी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।
मंगलवार का कलेक्शन बेहद खराब
इस फिल्म को मेकर्स द्वारा मॉडर्न रामायण का नाम देना काफी भरी पड़ गया है। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद कहते हुये दिखाई दे रहे है की फिल्म की कहानी से छेड़छाड़ ,फिल्म के डायलॉग्स को टपरी छाप और वीएफएक्स को काफी भोंडा बताया है। इस वजह से सोमवार के बाद मंगलवार को फिल्म की कमाई में काफी कमी आई है। यही वजह की फिल्म मेकर्स की नींद उड़ गई है। मंगलवार को इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 17.93 करोड़ रहा।
75 फीसदी की गिरावट
आदिपुरुष फिल्म ने वीकेंड में अच्छी ओपनिंग की थी। लेकिन ये जलवा जल्द ही खत्म हो गया, और सोमवार इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ की दर्शक भी सुन के चौक जाएंगे। जी हाँ इस फिल्म ने सोमवार को 75 फीसदी की कम कमाई की । बीते सोमवार को इस फिल्म के हिन्दी भाषा ने केवल 8.50 करोड़ रुपये ही कमाए। वही तेलगु भाषा में फिल्म ने 6.90 करोड़ की कमाई की। दोनों भाषा की फिल्म की टोटल कमाई 24.5 करोड़ की कमाई की है।
पहले दिन अच्छा रहा हाल
वैसे ‘आदिपुरुष’ फिल्म को लेकर पहले दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था तभी तो इस फिल्म की ओपनिंग शानदार हुई थी। इस फिल्म ने सही भाषाओं को मिलाकर 136.84 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म ने हिन्दी भाषा में 37.25 करोड़ और तेलगु भाषा में 48 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में 25 फीसदी की कमी रही।