प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ के ट्रेलर (Adipurush Trailer Premiere) का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है । ‘आदिपुरुष ‘ का ट्रेलर 9 मई 2023 को देश भर मे रीलीज़ होने वाली है। एक इंटरव्यू मे साउथ फिल्म के एक्टर ने ये जानकारी दी ।
आदिपुरुष फिल्म (Adipurush) की धमाकेदार तरीके से रीलीज़ की सभी तैयारी कर ली गई हैं । दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है । ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ साथ दुनिया के कई देशो मे रीलीज़ होगी । मेकर्स मे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं । Aadipurush फिल्म इंडिया के अलावा कनाडा ,यूएसए ,ऑस्ट्रेलिया आदि देशों मे रीलीज़ होनी हैं ।
फिल्म मेकर्स प्रभास ने शनिवार को ‘आदिपुरुष’मूवी के रीलीज़ की जानकारी दी हैं आफ़िशियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए प्रभास ने बताया की आदिपुरुष भारत सहित दुनिया के लगभग 20 देशों मे रीलीज़ होगी । संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, कोंग, फिलीपींस, म्यांमार, श्रीलंका, जापान, अफ्रीका, ब्रिटेन, रूस और मिस्र में रीलीज़ की जाएगी ।
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Adipurush
आदिपुरुष के ट्रेलर की अनाउंसमेंट की हैं ,तभी से ट्विटर पर #Adipurush और #Prabhasखूब तेजी से ट्रेंड करने लगा इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं ,कि फिल्म को लेकर दर्शक कितने उत्साहित हैं। प्रभास कि फिल्म को लेकर दर्शक और फैंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये अपनी खुशी बयान कर रहें हैं ।
16 जून 2023 को रिलीज होगी फिल्म
2023 कि मोस्ट अवेटेड मूवी में ‘आदिपुरुष’ फिल्म का नाम सबसे ऊपर हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदिपुरुष’ के स्टार्स Tribeca Film Festival के लिए रवाना हो चुके हैं। 13 जून को इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा और ये फिल्म 16 जून को 3Dमें रीलीज़ होगी । आदिपुरुष फिल्म हिन्दी के साथ साथ कई भारतीये भाषाओ जैसे तमिल कन्नड और मलयालम मे भी रीलीज़ की जाएगी ।