बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के खिलाफ नासिक शहर में एक आदमी ने कुछ बेहद अजीबो गरीब प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह शख्स स्कूटी पर बैठकर ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन’ चला रहा है।दरअसल यह आदमी एक्टर अजय देवगन के ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने वाले ऐड से नाराज है। ‘भीख मांगो आंदोलन’से जो भी पैसे जमा होगा वह पैसा एक्टर को भेजा जाएगा ।
सिनेमा के सितारों की चमक और जगमगाहट उनके फैंस से ही है। अगर फैंस न हो तो इन सितारों का चमकना भी मुश्किल है। यही फैंस ही हैं, जो किसी कलाकार को रातों-रात स्टार बना देते हैं और अगर ये फैंस नाराज हो गए तो पल में ही उसी सितारो को अर्श से फर्श पर ले आते हैं। फिल्म कलाकारों से फैंस की नाराजगी कोई नई नहीं है। पिछले कुछ सालो में एक्टर्स के विज्ञापनों पर फैंस की नाराजगी को अक्सर देखा जा सकता है।
तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने पर अक्षय कुमार जैसे सितारे को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। फैंस इस विज्ञापन से काफी नाराज़ हुये थे। उसी कड़ी में अब एक अनोखा विरोध अजय देवगन (Ajay Devgn) का हो रहा है। जहां नासिक में एक शख्स को स्कूटी पर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है यह विरोध ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो’ नाम से शुरू किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को ट्विटर पर आसानी से देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को नासिक का बताया जा रहा है,इस वीडियो में विरोध करने वाले को स्कूटी पर देखा जा सकता, और वहाँ की सड़कों पर अजय देवगन (Ajay Devgn) के लिए भीख मांगते हुए दिख रहे है ।
दरअसल यह व्यक्ति अजय देवगन (Ajay Devgn) के ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने से इतना नाराज हुआ की इस तरह का विरोध करने रोड पर उतर आया है। उसका कहना है कि इन एक्टर को पैसे की इतनी ही दिक्कत है, तो हम लोग भीख मांगकर पैसे जोड़ेंगे और इन एक्टर को भेजेंगे। ताकि वह इस तरह के विज्ञापन में काम ना करे। उस शख्स ने इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के लिए स्कूटी पर बकायदा स्पीकर लगाए और बोर्ड भी लगाया हैं, उस बोर्ड पर लिखा है, ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन!’
‘सेलेब्स के पास बहुत कुछ है, फिर ऐसा विज्ञापन क्यों?’
‘मुंबई न्यूज’ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस 1 मिनट के वीडियो में वह शख्स लाउड स्पीकर पर कह रहा है, ‘मैं ऑनलाइन गेमिंग और उसके विज्ञापनों का विरोध कर रहा हूं। भगवान की कृपा से इन सेलेब्स के पास बहुत कुछ है और फिर भी वो ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिसका युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है।’
‘मैं गांधीगीरी अपनाकर अजय देवगन से कर रहा अनुरोध’
इस वीडियो में यह शख्स आगे कहता है, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं इस ‘भीख मांगो आंदोलन’ को ऐसे ही चलाऊंगा, और पैसे इकट्ठा करने के लिए सड़कों पर भीख मांगूंगा। इस भीख से जमा पैसे मैं अजय देवगन को भेजूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि वह ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा आगे से न बनें। यदि उनको और अधिक पैसे की जरूरत है, तो मैं फिर से एक बार दोबारा इसी तरह भीख मांगकर रुपये भेज दूंगा । लेकिन आगे से वो इस तरह के विज्ञापन का हिस्सा न बने ये मेरा उनसे विनर्म अनुरोध है।
यूजर्स बोले- अजय देवगन ही नहीं, बहुत से सेलेब्स करते हैं ये
वही इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘मुंबई न्यूज’ के आधिकारिक हैंडल ने कैप्शन में लिखा है, ‘नासिक का यह अज्ञात व्यक्ति एक्टर अजय देवगन द्वारा ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापनों को बढ़ावा देने से इतना नाराज हुआ कि वह उनके लिए ‘भीख’ मांग कर पैसे इकट्ठा कर रहा है।’
इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, ‘बिल्कुल सही तरीका है… सिर्फ अजय देवगन ही नहीं, बल्कि बहुत से बड़े बड़े सेलिब्रिटीज को भी ऐसा करते देखा। लेकिन हां, कुछ कारणों से अजय देवगन को सभी बुरी आदतें पैदा करने वाली चीजों जैसे गुटखा, जुआ आदि के विज्ञापनों में दिखने का शौक है।आगे देखने वाली बात है इस विरोध का अजय देवगन के ऊपर कितना फर्क पड़ता है।
अजय देवगन के विरोध में उतरे शख्स की हो रही तारीफ
वही इस वीडियो पर अपनी राय देते हुये एक अन्य यूजर ने लिखा है,यह ‘अच्छी पहल है। सलाम सरजी, कम से कम आप समाज की भलाई के लिए एक कदम आगे तो आए ।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी बात रखने का क्या बेहतरीन तरीका है… इस इंसान को बधाई।’ एक चौथे यूजर ने लिखा है, ‘बहुत अच्छा काम कर रहे हैं भाऊ! मैं भी इन अमीर भिखारियों को कुछ भीख देना चाहूंगा।’