Ajmer 92 Trailer: अजमेर में 250 हिंदू लड़कियों के साथ हुई थी घिनौनी हरकत? दिल दहला देगा ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर

Date:

Share post:

फिल्म ‘अजमेर 92‘ का ट्रेलर (Ajmer 92 Trailer Out) रिलीज हो चुका है जिसे देखकर दर्शकों का दिल सहम उठेगा।इस फिल्म के ट्रेलर में 1992 में अजमेर में हिंदू लड़कियों के साथ हुई डरावनी और दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में दावा किया गया है कि 250 से ज्यादा लड़कियों का रेप हुआ था। इस फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।

क्राइम-ड्रामा पर बेस्ड मूवी ‘अजमेर 92’ (Ajmer 92 Trailer Out) का दिल दहला देने वाला ट्रेलर अभी हाल में रिलीज हुआ है। इस फिल्म की कहानी अजमेर में हुए रेप केस पर आधारित है। फिल्म मेकर्स का दावा है उस टाइम अजमेर शहर में डरा-धमका कर करीब 250 से ज्यादा लड़कियों का रेप किया गया था। उस समय राजस्थान के अजमेर में लड़कियों की स्थिति काफी भयावह हो गई थी। इस साजिश का पर्दाफाश एक पत्रकार ने उस टाइम किया था, लेकिनकिसी पत्रकार के लिए ये करना आसान नहीं था।

‘अजमेर 92’ मूवी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह है इस फिल्म की पटकथा सूरज पाल राजक, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह व पुष्पेंद्र सिंह ने लिखी है। ये मूवी 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

दिल दहला देगी कहानी

फिल्म राजस्थान के अजमेर में घटी घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि फारूक और नफीस चिश्ती प्रमुख खादिम परिवार के सदस्य हैं। जो अजमेर शरीफ दरगाह की देखभाल के लिए जिम्मेदारी दी गई थी। उनके नेतृत्व में युवाओं के एक समूह ने लगभग 250 से ज्यादा हिंदू लड़कियों के साथ कई सालों तक बार-बार गैंगरेप किया गया और ब्लैकमेल किया गया, जो 1992 में खत्म हुआ। इन लड़कियों में कई नाबालिग भी थीं। ऐसा फिल्म मेकर्स का दावा है।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म ‘अजमेर 92’ (Ajmer 92 Trailer Out) में करण वर्मा ने माधव वर्मा के रोल को किया है।वही एसपी रंजीत का रोल राजेश शर्मा ने किया हैं। इनके अलावा सुमित सिंह, ईशान मिश्रा, महेश बलराज, आकाश दहिया, मनोज जोशी, जरीना वहाब, सयाजी शिंदे जैसे बड़े कलाकारों ने काम किया है।

समाज में दरार पैदा करेगी फिल्म!

वही अभी से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दूसरीतरफ रजा एकेडमी और जमीयत उलमा-ए-हिंद जैसे कई इस्लामी संगठनों नेइस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि ये ‘फिल्म समाज में दरार पैदा करेगी’। और इस फिल्म के जरिये ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी को बदनाम करने के लिए किया गया है।ऐसी फिल्मे समाज के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...