Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैन्स को ‘पुष्पा’ के मेकर्स ने तगड़ा सरप्राइज दिया है। अल्लू अर्जुन का 8 अप्रैल को बर्थडे है और एक दिन पहले ही मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ का ऐसा वीडियो रिलीज किया है, जिसे देख एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ की कहानी और उसके रोमांच भरे ट्विस्ट की शानदार झलक पेश की है। फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।
टीजर (Pushpa 2 Teaser) में दिखाया गया है कि पुष्पा तिरुपति जेल से भाग चुका है और उसे 8 गोलियां लगी हैं। किसी को भी पता नहीं है कि पुष्पा जिंदा है या फिर मर गया है। जंगल से सिर्फ कपड़े मिलते हैं। एक महीने तक कुछ अता-पता नहीं चलता और इस बीच दंगे भी भड़क जाते हैं। लोग इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि आखिर पुष्पा है कहां? कहीं पुलिस पुष्पा की लाश को छुपा तो नहीं रही है?
तभी टीवी चैनल पर खबर दिखाई जाती है कि जंगल में एक आदमी को देखा गया है। चादर लपेटे हुए यह शख्स उन कैमरों में कैद होता है, जिनमें शेरों को मॉनिटर किया जाता है। कैमरे में नजर आता है कि दहाड़ता हुआ शेर पीछे हट जाता है और सामने एक आदमी चलता हुआ नजर आता है, जो असल में पुष्पा है।
‘PUSHPA’ IS BACK: FANTASTIC INTRO TO ‘PUSHPA 2’ – *HINDI* VIDEO… A day before #AlluArjun’s birthday, Team #Pushpa2 unveils a unique video, a smart strategy that only doubles the excitement for the much-awaited film… HINDI video…#WhereIsPushpa?#Pushpa2TheRule… pic.twitter.com/L93FAVlabH
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2023
‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर (Pushpa 2 Teaser) देख फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं। खास बात यह है कि पूरे टीजर में सिर्फ आखिरी के कुछ सेकेंड में हीरो यानी पुष्पा की झलक है, बावजूद इसके यह काफी ग्रिपिंग है। डायलॉग भी कमाल के हैं, जैसे कि- अगर जंगल में कोई जानवर दो कदम पीछे ले तो समझो शेर आया है। लेकिन जब शेर ही दो कदम पीछे ले तो समझो पुष्पा आया है।’
‘पुष्पा 2’ का टीजर देख फैन्स क्या-कुछ कह रहे हैं, पढ़िए रिएक्शन्स:
Now All Eyes On Our Bunny Boy #PushpaTheRule 🔥🔥
Making Regional Movie To PAN Indian Apeal with His Presence👏
Advance Happy B’day @alluarjun Anna From All @PawanKalyan Cults ❤️#HappyBirthdayAlluarjun pic.twitter.com/TE3n8jnND7
— Gowtham (@Gowtham58735392) April 7, 2023
Here He is.
Whata trailer! Promo cut 🔥
& that BGM ❤#HappyBirthdayAlluarjun#PushpaTheRule #WhereIsPushpa pic.twitter.com/gNc1A9rTdp— Sahil Patil 💙 (@sahilpatil_17) April 7, 2023
Pushpa – Uushpa 😑
Heavy #KGF influence. Hope the movie is better! Dint expect this from my favorites AA and Sukumar 🥲#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/cvvKruzpJE
— Harish N S (@Harish_NS149) April 7, 2023
दोबारा शूट होगी पूरी ‘पुष्पा’?
Pushpa 2: The Rule की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर ‘पुष्पा: द राइज’ खत्म हुई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, पर फिलहाल इसे अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
हाल ही खबर आई थी कि मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग रोक दी है और जो कुछ भी शूट किया गया था, उसे डिलीट करने का फैसला किया। डायरेक्टर सुकुमार फिल्म के रिजल्ट से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है।