आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) इन दिनों में खूब चर्चा में है। दरअसल 60 साल की उम्र में एक बार दोबारा शादी कर ली है रूपाली और आशीष ने कोर्ट में शादी कर ली है तभी से उनकी शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके फैंस ने उन्हे शादी की बधाई देते हुए पोस्ट कर रहे हैं।
एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) की शादी की तस्वीर देख कर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उनके शादी के बाद यूके फैंस बहुत खुश है फिलहाल इन दोनों की शादी की फोटों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। चलिये आपको बताते है की कौन है आशीष विद्यार्थी की दुलहन?
आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) और रूपाली ने गुरुवार को कोर्ट मैरिज करके सात जन्मों के लिए एक दूसरे के साथ जुड़ गए है। शादी के बाद एक छोटा सा प्रोग्राम घर पर ही रखा गया ,इसमें परिवार के साथ साथ करीबी दोस्त भी आए और दोनों को खुशियो में शामिल हुए। अवॉर्ड विनिंग आशीष और उनकी पत्नी ने बहुत ही सुंदर साड़ी में थी। दोनों ने गले में बहुत अच्छे फूलों की माला भी पहनी हुए थी।
आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी पर किया रिएक्ट
आशीष विधार्थी (Ashish Vidyarthi) से जब उनकी दूसरी शादी के बारे में सवाल किया गया तो ,उन्होने कहा की जिंदगी के इस पड़ाओ पर रूपाली से शादी करके बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होनों बताया की हमने गुरुवार को कोर्ट की सारी कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए साथ जन्मो के बंधन में बंध गए है। इसके बाद हमने घर पर ही एक छोटा सा फॅमिली फंकशन भी रखा गया।
आशीष विद्यार्थी की दुल्हनिया ने भी किया रिएक्ट
आगे जब आशीष से रूपाली के साथ प्यार और मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो इस पर आशीष ने हसते हुए जवाब दिया और कहा की ये लंबी कहानी है कभी फुर्सत में इस बारे में बात करूंगा। इसी सवाल के जवाब में रूपाली ने बताया की हम दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले ही हुए थी तभी से हम लोगो ने फैसला किया था की हम अपने प्यार को एक मुकाम तक ले जाएंगे। इस बात पर हम दोनों की सोच एक जैसी थी।
रुपाली बरुआ ने पति आशीष के बारे में की क्यूट सी बात
वही जब आशीष को लेकर उनसे सवाल किया गया की आशीष इतने ही खतरनाक है जीतने हमें टीवी पर्दे पर दिखाई देते हैं। इस सवाल पर रूपाली ने हसते हुए जवाब दिया ,असल ज़िंदगी में वो बहुत ही अच्छे शांत मिजाज के इंसान हैं।
कौन हैं आशीष विद्यार्थी की दूसरी वाइफ
आशीष विद्यार्थी की दूसरी वाइफ़ गुवाहाटी की रहने वाली है वो एक फ़ैशन स्टोर चलती है। उनका पूरा नाम रूपाली बरुआ है। वैसे रूपाली के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी की बात करे तो उनका नाम रजोशी विद्यार्थी है जो एक्टर ,सिंगर और थिएटर कलाकार है।
आशीष विद्यार्थी की वाइफ का पूरा नाम रुपाली बरुआ है जो पेशे से फैशन स्टोर चलाती हैं। वह गुवहाटी की रहने वाली हैं। रुपाली को लेकर ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। वहीं, आशीष की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है जो पेशे से एक्टर, सिंगर और थिएटर कलाकार हैं।