The Bageshwar Sarkar: इन दिनों बाबा बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के नाम की खूब चर्चा सुनने और देखने को मिल रही है। टीवी हो या अखबार बस धीरेन्द्र शास्त्री ही छाय हुए हैं। बाबा पर एक फिल्म बन रही है,जिसे विनोद तिवारी डायरेक्ट कर रहें हैं। अपने इंटरव्यू में बताया की फिल्म का नाम ‘द बागेश्वर सरकार’होगा।
पिछले कुछ सालों या कुछ महीनों से बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम बहुत अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। बाबा अपने चमत्कार और दिव्य शक्तियों के लिए काफी विख्यात हैं। बाबा के जगहा जगह शिविर लगते है ,जहां उनके मानने वाले बड़ी सख्या में पहुँचते है।लोग उनके प्रवचन सुनने लिए दूर दूर से आते हैं।
कुछ समय से बाबा हिन्दुत्व का बड़ा चेहरा बनने की कोशिश मे लगे है ,जिसमे वो काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। इसके साथ-साथ वो सनातन संस्कृति को बचाने लिए हिन्दू को सचेत करते रहते हैं। बाबा के प्रवचन सुनने के बाद कई लोगो नेअपना धर्मांतरण करके सनातन में वापसी करी है। कुछ लोग बाबा पर प्रश्न भी उठाते है उनका विरोध भी खूब हो रहा है। बाबा की इतनी पोपुलरिटी को देखते हुए डायरेक्टर विनोद तिवारी ने फिल्म बनाने की बात कही है।
बाबा पर बनाई जाने वाली फिल्म का नाम The Bageshwar Sarkar होगा । इस फिल्म को विनोद तिवारी बना रहे है।नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब इस फिल्म को बनाएगा। यह फिल्म हिन्दी के साथ साथ अन्य भाषाओं में भी बनाई जाएगी। इस फिल्म को बनाने का क्या कारण है इस सवाल का जावद देते हुए विनोद तिवारी ने जवाब दिया की बाबा की इतनी विख्यात शख्सियत के साथ साथ उनकी महिमा और उनके मानने वालों का प्रेम देख कर ही उन पर फिल्म बनाने का विचार आया ।
फिल्म को लेकर यह बोले विनोद तिवारी
फिल्म को लेकर उन्होने बताया की फिल्म बागेश्वर धाम सरकार (The Bageshwar Sarkar) के पीठाधीश्वर पूज्य श्री श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के जीवन पर बेस्ड है। इस फिल्म से बाबा के मेहनत संघर्स की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी। विनोद तिवारी ने आगे बताया कि बागेश्वर महाराज देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को साथ जोड़ रहे हैं। यह बड़ी खुशी की बात है। इससे वह बहुत प्रभावित हुए हैं उनके उपदेश ने सनातनियों में एक अलख जगाई है। साथ ही वह धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं।
ये फिल्में बना चुके हैं विनोद तिवारी
अभी कुछ दिनों पहले ही विनोद तिवारी की फिल्म ‘द कन्वर्जन’ रिलीज हुई है। यह फिल्म लव जिहाद पर बेस्ड है। इस फिल्म में विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला, रवि भाटिया और मनोज जोशी नजर आए। इससे पहले उनकी कॉमेडी फिल्म ‘तेरी भाभी है पगले’ रिलीज हुई थी, जो सफल रही। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल और नाजिया हुसैन नजर जैसे बड़े कलाकार ने काम किया है।