हनी सिंह और बादशाह (Badshah and Honey Singh Controversy) के बीच रिश्ता क्यों टूटा? इन दोनों के बीच किस बात से झगड़ा हुआ और ‘माफिया मुंडीर’ बैंड का क्या हुआ? इन सभी सवालों का उनके फैंस लंबे वक्त से जवाब ढूंढ़ रहे हैं। आखिरकार चौदह साल बाद बादशाह ने इस पर न सिर्फ चुप्पी तोड़ी है, बल्कि बादशाह ने हनी सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है की क्या योयो हनी सिंह ने बादशाह (Badshah and Honey Singh Controversy) को धोखा दिया? यह सवाल दर्शकों में इसलिए कि ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’ और ‘दिल्ली के दीवाने’ जैसे सुपरहिट गाने के बाद दोनों की जोड़ी आखिर क्यो टूट गई।
हनी सिंह और बादशाह (Badshah and Honey Singh Controversy) ने ‘माफिया मुंडीर’ नाम से एक बैंड बनाया था, जो अब खत्म हो गया। लंबे वक़्त बाद बात रैपर और सिंगर बादशाह ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बादशाह ने अपने नए इंटरव्यू में हनी सिंह पर कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं, जो दोनों ही सुपरस्टार रैपर्स के दर्शकों को झटका देने वाले हैं। बादशाह ने कहा कि एक वक्त के बाद हनी सिंह ने उनके फोन कॉल्स को उठाना बंद कर दिया, आगे उन्होने बताया कि हनी सिंह ने उनसे कुछ ब्लैंक यानी कोरे कॉन्ट्रैक्ट्स पर साइन भी करवाए थे।
बादशाह ने ‘राज शिमानी’ के पॉडकास्ट में इन बातों का खुलासा किया हैं। बादशाह ने बताया कि शुरुआत में ‘माफिया मुंडीर ‘ ग्रुप में सिर्फ वह और हनी सिंह थे, लेकिन बाद में हनी सिंह ने चालाकी से अकेले अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया । तब से उनके बीच यह विवाद शुरू हुआ था । बादशाह ने आगे बताया कि उनके इस ग्रुप में रफ्तार, इक्का और लिल गोलू भी थे, लेकिन बाद में हनी सिंह के कारण यह ग्रुप टूट गया और 5 साल तक वह इस कारण एक बुरे दौर से गुजरे हैं।
साल 2009 में टूटा हनी सिंह और बादशाह का रिश्ता
बादशाह ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘माफिया मुंडीर एक आइडिया था और हम एक-जैसी सोच रखने वाले लोगइस ग्रुप में एक साथ आए।लेकिन इस ग्रुप में मुख्य रूप से सिर्फ मैं और हनी ही थे। 2009 में मेरे और हनी के बीच ब्रेकअप हो गया। मैं नौकरी करता था और मुझे बहुत डर लगता था। हनी भी मेरे रडार से बाहर था और जब मैंने उसे फोन करने की कोशिश की, तो उसने मेरे फोन को नहीं उठाया ।
सेल्फ सेंट्रिक हो गए थे हनी सिंह, हमने गाने बनाए पर रिलीज नहीं हुए’
आगे बादशाह ने बताया कि हनी सिंह पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रहा था, और हनी ‘सेल्फ सेंट्रिक हो गया था। हमने मिलकर गाने बनाए, लेकिन वो रिलीज नहीं हुए।क्योकि हनी सिंह को सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना था। मैं 2006 से माफिया मुंडीर से जुड़ा हुआ था और 2009 तक मेरे माता-पिता मेरे बारे में बहुत परेशान थे। 2011 में हनी के साथ मेरा पहला गाना आया- गेट अप जवानी।’