Box Office: फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा तो पार कर लिया है, इस फिल्म को यह आकड़ा पार करने में पूरे सात दिन का वक़्त लगा है। वही दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। दूसरी ओर, ‘आदिपुरुष’ का सफर अब खत्म होने की तरफ बढ़ ही गया है।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सात दिन का शानदार सफर पूरा कर लिया है।इस फिल्म को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने बनाई है। इस फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस है। लेकिन इस फिल्म के लिए ये सात दिन मुश्किलों भरे रहे हैं। इस फिल्म की कमजोर एडवांस बुकिंग के बाद बकरीद की छुट्टी के बावजूद इस फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही, वहीं वीकेंड के बाद से हर दिन इसकी कमाई लगातार घटती ही जा रही है।
इस फिल्म का हाल यह है जब बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इस फिल्म के सामने कोई कंपीटिशन नहीं है। सात दिनों में फिल्म ने महज 50.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।वही दूसरी ओर, प्रभास की ‘आदिपुरुष’ विवादों के काले बादलों का ग्रास बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर बीस दिनों में ही फिल्म ‘आदिपुरुष’का खेल खत्म ही हो गया है।
Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 7
‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म एक रोमांटिक बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म से हर किसी को उम्मीदें थीं। क्योकि इस फिल्म में इसलिए भी कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी है, जिसने कोरोना महामारी के बाद ‘भूल भुलैया 2’ में अपनी अदाकारी से धमाल मचाया था । लेकिन इस बारइन दोनों की जोड़ी यह जादू नहीं कर पाई । sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे परइस फिल्म ने महज 9.25 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने 20वें दिन बुधवार को 3.95 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है। एक दिन पहले मंगलवार को इस फिल्म ने 4.05 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने सात दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने 50.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
शुक्रवार को रिलीज हो रही ’72 हूरें’, बढ़ेगी कार्तिक-कियारा की मुश्किलें
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये है। यह फिल्म देशभर में 2000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। लेकिन सिनेमाघरों की हालत यह है कि इस फिल्म के लिए दर्शक ढूंढ़ने पर मिल रहे हैं।एक रिपोर्ट के अनुसार , बुधवार कोइस फिल्म को करीब 11-12% दर्शक ही इस फिल्म को देखने आए ।
सिनेमाघरों में 100 में से 89 कुर्सियां खाली ही पड़ी रहीं। अब इस फिल्म की कोशिश यही है कि किसी तरह बजट के बराबर कमाई कर ली जाए, ताकि यह ‘एवरेज फिल्म’ का टैग तो मिल सके। वैसे, फिल्म के पास यह मौका भी है, क्योंकि शुक्रवार को सिनेमाघरों में ’72 हुरे’फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फिलहाल भारतीय सिनेमा का बाजार बहुत गर्म नहीं है। वैसे इस फिल्म को लेकर पहले से विवाद है, ऐसे में काफी हद तक संभव है कि इस फिल्म को लेकर भी आगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसा माहौल बन जाए।
‘आदिपुरुष’ ने 20वें दिन कमाए महज 20 लाख रुपये
वैसे इन सब के बीच ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ भी है, जो बहुत बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है। 500 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनी यह फिल्म पांचों भाषाओं को मिलाकार भी अपने बजट के बराबर कमाई नहीं कर पाई है। आलम यह है कि 20वें दिन फिल्म ने महज सभी भाषाओं में 20 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म का सफर बॉक्स ऑफिस पर अब खत्म है। मेकर्स के लिए बेहतर यही है कि इसे अब ओटीटी पर रिलीज करें। वैसे भी शुक्रवार को ’72 हूरें’ की रिलीज के बाद ‘आदिपुरुष’ के शोज पूरी तरह से खत्म होने वाले हैं।
मेकर्स का दावा- वर्ल्डवाइड 450 करोड़ पार पहुंची ‘आदिपुरुष’
फिल्म ‘आदिपुरुष ‘की कमाई के लिए टिकट की कीमत भी कम की गई इसके बाद भी फिल्म की कमाई में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में काम किया है। इस फिल्म के खराब वीएफएक्स, रामायण के तथ्यों से गड़बड़ी और टपोरी जैसे डायलॉग्स को लेकर फिल्म की दर्शकों द्वारा ऐसी आलोचना हुई है कि दर्शकों ने फिल्म से मुंह ही मोड़ लिया है । लेकिन इस बीच मेकर्स का दावा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। लेकिन फिर भी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा घाटा हुआ है, इसमें कोई शक नहीं है। वैसे भी ग्रॉस कलेक्शन और नेट कलेक्शन में कम से कम 25-30% का अंतर होता है। ऐसे में ‘आदिपुरुष’ के अंजाम का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।