Captain Miller Teaser: ‘कैप्टन मिलर’ में बागी बने धनुष का खूंखार अवतार, बर्थडे पर की नई फिल्म D51 का भी ऐलान

Date:

Share post:

साउथ फिल्मों के स्टार धनुष के 40वें बर्थडे पर फिल्म ‘कैप्टन मिलर‘ का टीजर (Captain Miller Teaser) रिलीज कर दिया गया है,इस फिल्म में एक्शन देख दर्शकों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ एक्टर धनुष ने अपने बर्थडे पर नई फिल्म डी 51 भी अनाउंसमेंट भी की है।वैसे अगर हम बात करें फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ की तो इस फिल्म में धनुष एकदम खौफनाक लग रहें हैं।

साउथ फिल्मों के स्टार धनुष का 28 जुलाई को 40वां बर्थडे था , उनके बर्थड़े के मौके पर उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर (Captain Miller Teaser) रिलीज हुआ। इस फिल्म में धनुष अपने करियर के अबतक के सबसे अलग लुक और किरदार में दर्शकों को नजर आएंगे। इसकी झलक टीजर में भी देखने को मिली है। पिछले काफी समय से फैन्स को धनुष लंबे बालों और दाढ़ी में नजर आ रहे थे। ऐसा क्यों था, यह ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर रिलीज होने के बाद पता चल गया है।

फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ (Captain Miller Teaser) आजादी से पहले की कहानी दिखती है। यह फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिसमें धनुष कैप्टन मिलर नाम का एक किरदार निभा रहे हैं। लेकिन उनके नाम के साथ कैप्टन क्यों और कैसे जुड़ जाता है और वह क्यों ब्रिटिश आर्मी की नजरों में एक अपराधी बन जाते है? यह फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ देखने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल तो फिल्म के टीजर ने गर्दा उड़ा रखा है। फैन्स को धनुष का यह नया अवतार खूब पसंद आ रहा है और वो ‘कैप्टन मिलर’की रीलीज़ का इंतज़ार करने में लगे हुये है।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Trailer: ‘मेरा बाप तेरे इतने चीथड़े करेगा कि पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा’, गूंज उठा ‘गदर 2’ का ट्रेलर

कैप्टन मिलर’ क्यों बना अपराधी? क्या है टीजर में?

फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के टीजर (Captain Miller Teaser) की शुरुआत गोलियों की आवाज और एक वांटेड पोस्टर होती है,यह पोस्टर मिलर यानी धनुष का होता है।इस फिल्म में दिखाया जाता है कि मिलर बागियों की तरह बीहड़ में अपने टीम के लोगों के साथ रहता है। ब्रिटिश आर्मी ने उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। पर ऐसा क्यों? मिलर कैप्टन है, फिर भी उसे अपराधी घोषित क्यों किया गया है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शकों को 15 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा। इस फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है।इस फिल्म धनुष खूब सारा एक्शन करते दर्शकों नजर आएंगे।

फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ के अलावा धनुष ने अपने 40वें बर्थडे पर एक और नई फिल्म की घोषणा भी की है। धनुष अब डायरेक्टर शेखर कमुला की फिल्म में काम करेंगे। यह धनुष के करियर की 51वीं फिल्म होगी। मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि यह एक बड़े स्केल वाली मूवी होगी। इस विभिन्न भाषाओं में बनाया जाएगा। मेकर्स ने कॉनसेप्ट प्लॉट भी रिलीज किया है।

लेकिन कहानी और बाकी कलाकारों की कास्टिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। फिलहाल फिल्म का नाम डी 5 है इस फिल्म में सुनील नारंग व पुष्कर राम मोहन राव प्रोड्यूस करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...