आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की आने वाली अगली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2‘ का ट्रेलर (Dream Girl 2 Trailer) रिलीज हो चुका है इस फिल्म का ट्रेजर बहुत ही मजेदार है।इस फिल्म का हर सीन और हर डायलॉग काफी गुदगुदाने वाला है। वहीं आयुष्मान और अन्नू कपूर की जोड़ी एक बार फिर छा गई है।
आयुष्मान खुराना को जिस पल का इंतजार था, वह आ चुका है। दरअसल आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर (Dream Girl 2 Trailer) दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है।इस फिल्म का ट्रेलर वाकई काफी मजेदार है। पूजा के रोल में आयुष्मान तो खूब जमे ही हैं, वहीं अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी ने भी इस फिल्म में अपने रोल से रंग जमा दिया है। आयुष्मान से लेकर अन्नू कपूर और विजय राज तक सारे कलाकारों ने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा हंसा के लोटपोट कर दिया है।
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2 Trailer) में आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट अनन्या पांडे हैं और यकीनन यह नई जोड़ी भी फिल्मी पर्दे पर कमाल करेगी। फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में काफी मजेदार डायलॉग होने वाले हैं, इसकी झलक ट्रेलर में नजर आ रही है।इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अन्नू कपूर बाप-बेटे के रोल में दिखाई देंगे ।लेकिन इस बार अन्नू कपूर को पता है कि आयुष्मान ही पूजा है। इस फिल्म में उनके बीच मजेदार दोस्ती और मसखरी भी दर्शकों को दिखाई देगी।
‘ड्रीम गर्ल’ का ट्रेलर देख बोले फैन्स- बॉक्स ऑफिस उड़ेगा गर्दा
फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर (Dream Girl 2 Trailer) देखने के बाद फैन्स बेहद उत्साहित नज़र आ रहें हैं, और इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक्ट्रेस अमृता खानविलकर ने भीइस फिल्म को लेकर कमेंट किया है। अमृता ने आयुष्मान खुराना के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है, ‘ओए कमर, पूजा तेरे दीवाने हम।’ फैन्स का कहना है कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी। ट्रेलर एकदम सीटी बजाने लायक है।
‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर यह बोले आयुष्मान, एकता कपूर
एकता कपूर ने भी इस फिल्म को लेकर कहा कि यह इस साल की मच अवेटेड फिल्म में से एक है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। एकता कपूर ने कहा,कि ‘बेहतरीन कास्ट और राज शांडिल्य के शानदार डायरेक्शन कि यह फिल्म 2023 की कॉमेडी हाइलाइट होगी।’
वहीं पूजा का रोल निभाने वाले आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘ड्रीम गर्ल 2′ शुरू से ही हंसी वाली फिल्म रही है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट हंसाने वाली है, और मैं एक बार फिर से अपने फैन्स की जिंदगी में हंसी और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए एक्साइटेड हूं।’
अनन्या पांडे ने बताया कैसा रहा एक्सपीरियंस
वैसे अनन्या पांडे की आयुष्मान खुराना के साथ यह पहली फिल्म है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर अनन्या ने कहा कि इस फिल्म में काम करना काफी मजेदार था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने खूब मस्ती भी की थी । फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है वही फैन्स इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते नज़र आ रहें हैं।