फिल्म ‘फाइटर‘ (Fighter First Look) का लोगों को काफी दिनों से इंतज़ार है। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने और दीपिका पादुकोण ने काम किया है। इस फिल्म की थोड़ी सी झलक ऋतिक ने शेयर की है। जिसमें ऋतिक रोशन नज़र आ रहें है। लेकिन दीपिका दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन इस फिल्म की झलक देखके सोशल मीडिया पर इसी फिल्म की चर्चा है।वैसे इसकी पहली झलक देख के दर्शकों का कहना है की यह फिल्म ‘टॉप गन मेवरिक’ से मेल खाती है।
मच-अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter First Look) फिल्म का पहली झलक दर्शकों के बीच आ गया है। ऋतिक रोशन ने इस फिल्म की पहली झलक बीते सोमवार को इंस्टाग्राम पर शेयर करी थी। ऋतिक के फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी टाइम से बेसब्री देखने को मिल रही है। वैसे लोगों मे इस बात की हैरानी है की इस फिल्म के फ़र्स्ट लुक में दीपिका पादुकोण दिखाई नहीं दे रही। यही बात फैंस को पसंद नहीं आ रही है।वही दूसरी बात लोगों को हजम नहीं हो रही है वो यह की इस फिल्म को देख के टॉम क्रूज की सुपरहिट फिल्म ‘टॉप गन मेवरिक’की याद आ रही है।
इस फिल्म के फ़र्स्ट लुक (Fighter First Look) में ऋतिक रोशन फाइटर जेट्स के बीच में एयरफोर्स सूट में दिखाई दे रहे हैं। वही ऋतिक ने कैप्शन में इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2024 की लिखी हुई है। वही ऋतिक ने बड़े स्टाइल से बताया की बस 7 महीनों का इंतज़ार रह गया है।
यूजर्स बोले- बॉलीवुड की वही पुरानी आदत
ऋतिक की फिल्म की पहली झलक देखकर दर्शकों ने खूब प्यार दिखाया और बड़े ही शानदार तरीके से अपनी बात राखी। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा की फिल्म तो ‘टॉप गन’ की कॉपी लग रही है। कुछ ने कहा की हॉलीवुड की पुरानी आदत है दूसरों की नकल करना,कुछ ने कहा की पूरी की पूरी फिल्म टॉप गन की नकल मत कर लेना।
‘वॉर’ और ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं डायरेक्ट
फिल्म ‘फाइटर’ हॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन फ़्रेनचाइजी फिल्म होगी। इस फिल्म में अनिल कपूर ने भी काम किया है। वैसे इस फिल्म के जरिये पहली बार ऋतिक और दीपिका एक साथ काम करते हुये नज़र आयेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है। ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ की जोड़ी फिल्म ‘वार’में धमाल मचा चुकी है।