डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) की आने वाली अगली फिल्म ‘गदर 2‘ (Gadar 2) को लेकर हर तरफ अलग ही जश्न का माहौल है। खासकर इस फिल्म में एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल के किरदार ने अभी से ही इतनी चर्चा हो रही है जिसका कोई जवाब ही नहीं है। वही फिल्म मेकर्स ने सनी देओल के हथौड़े वाले सीन को लेकर ने बड़ा बयान दिया है।
वही अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने दर्शकों के सामने खुलासा किया है कि फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का हथौड़े वाला सीन अपने आप में ही अनूठा है। अनिल शर्मा ने कहा कि इस फिल्म की टीम का मानना है कि इस तरह तो और कई फिल्मों में भी हथौड़े का सीन दिखा सकते है , और इसमें कलाकार अच्छे भी लग सकते हैं। लेकिन सनी ‘पाजी जैसा कोई नहीं लग सकता ।’ अनिल शर्मा ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिये इंटरव्यू में बताया कि फिल्म इस टीम को यकीन है कि जिस तरह से सनी देओल ने इस सीन के लिए मेहनत की है उस तरह की मेहनत कोई और नहीं कर सकता । अनिल शर्मा फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर रिलीज के मौके पर बयान दे रहे थे।
सनी देओल के इस फेमस सीन के बारे में बताते हुए ,अनिल शर्मा ने बताया कि वह अपनी इस फिल्म की बनी टीम के 10-15 लोगों के साथ बैठे थे और फेमस हथौड़ा सीन को लेकर चर्चा कर रहे थे। ‘मैंने उनसे पूछा, ‘जो बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े हीरो हैं, वो अगर ये रोल करते तो कैसा लगता। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, वो लोग करते तो भी अच्छा लगता लेकिन इस सीन में सनी जैसे लग रहे हैं, वैसा कोई एक्टर नहीं लगता।’ ये सीन बिलकुल वैसा ही है जैसे ‘गदर पार्ट 1’ में हैंडपंप उखाड़ने वाला आइकॉनिक सीन था।
‘गदर 2’ कैसे बनी?
अनिल शर्मा ने फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) पर सनी देओल की पहली प्रतिक्रिया भी दर्शकों के साथ शेयर की। अनिल शर्मा ने कहा, ‘सनी ने मुझसे कहा, ‘गदर इतनी बड़ी हिट है। इस फिल्म की अपनी एक लिगेसी है,इस बात को लेकर मैंने जवाब दिया, ‘क्योंकि पूरा हिंदुस्तान चाहता है कि ‘गदर 2’ बने। हमें लोगों की तो सुननी चाहिए। जब उन्होंने कहानी सुनी, तो उनकी आंखों में नन्हा सा एक आंसू आया। इस तरह से इस फिल्म की ये यात्रा शुरू हुई थी।
‘गदर 2’ के बारे में
फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) में सनी देओल को अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ फिर से पेयर किया गया है, जो नई फिल्म में सकीना और जीते की अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। सनी भी पहली फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से तारा सिंह के अपने अवतार में वापस आ गए हैं। दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म में अपनी आवाज दी है। अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए, सनी ने पहले एक प्रेस बयान में कहा था, ‘मैं गदर: एक प्रेम कथा के लिए फैंस के अटूट समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं और मैं आपको भरोसा देता हूं कि फिल्म ‘गदर 2’दर्शकों को दोगुना एक्शन, इमोशन और मनोरंजन देगी।’