Gadar 2 Trailer: ‘मेरा बाप तेरे इतने चीथड़े करेगा कि पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा’, गूंज उठा ‘गदर 2’ का ट्रेलर

Date:

Share post:

Gadar 2 Trailer: फिल्म ‘गदर’ की रिलीज के लगभग 22 साल बाद एक बार फिर दर्शकों के लिए फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म आने वाली है। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने की तैयारी में हैं। फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों को काफी अच्छा अच्छा ।

लगभग 22 साल के लंबे गैप के बाद हिट फिल्म ‘गदर ‘का सेकंड पार्ट दर्शकों के लिए तैयार है। और इस फिल्म का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) भी आ चुका है। इस फिल्म में ‘गदर’फिल्म की आगे की कहानी दिखाई जाएगी ,दर्शकों को अब इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) आखिरकार दर्शकों के लिए बुधवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म के ट्रेलर का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ‘गदर’ में सनी देओल के बेटे का रोल कर चुके उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में दर्शकों को दिखाई देंगे हैं उत्कर्ष इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।इस फिल्म की कहानी से लेकर इस फिल्म के डायलॉग्स तक सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले हैं।

वैसे 3 मिनट 2 सेकंड के फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) में दम तो खूब नजर आ रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक बार फिर से ‘गदर 2’ में भारत के सरहद पार पाकिस्तान में नारे गूंज रहे हैं। पाकिस्तानी नारे लगा रहे हैं कि अगला जुम्मा दिल्ली में। वही भारत में फौजी ऑफिसर कहते दिख रहे हैं- जंग के आसार हैं तारा सिंह जी, मैं जंग की तैयारी करना चाहता हूं।वही तारा सिंह कहते दिख रहे हैं- तुझे तारा सिंह की पहचान नहीं, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है। अब किस्सा 22 साल बाद का है जहां सकीना तारा से कह रहीं- वक्त के साथ साथ आपका प्यार हमारे लिए बढ़ता ही जा रहा है।

‘तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा’

फिल्म ‘गदर2’ (Gadar 2 Trailer) में इस बार कहानी आगे बढ़ी है इस फिल्म में उत्कर्ष को लीड रोल में दिखाया गया है। इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत (जीते) को जिसे देखकर पाकिस्तानी फौज कह रही है – बड़े मौके पर आया है तू, आज मिलेगी कलेजे को ठंडक, ऐसे ही तड़प रहा होगा तेरा बाप भी, तुझे बचाने जरूर आएगा। इस फिल्म में इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाते हैं। पाकिस्तानी ऑफिसर चरणजीत से पूछता है- तेरी आखिरी ख्वाइश? इस सवाल के जवाब में चरणजीत कहता है- आप नमाज पढ़ने जा रहे हैं न आप तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना, मेरा बाप यहां न आए क्योंकि मेरा बाप अगर यहां आ गया न…तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा।

‘तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा, कटोरा लेकर घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी’

जब फिल्म में तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचता है और कहता है,’अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिलेगा हिन्दुस्तान में बसने का तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा। कटोरा लेकर घूमोगे, भीख भी नहीं मिलेगी।’इस फिल्म के ट्रेलर का आखिरी सीन सबसे मजेदार रोमांचक है जहां सनी देओल के सामने वही हैंडपंप दर्शाकों को नजर आ रहा है।

तारा सिंह और सकीना की दिल छू जाने वाले प्यार की कहानी

फिल्म ‘गदर’ में दिखाई गई सनी देओल और अमीषा पटेल यानी तारा सिंह और सकीना की दिल को छू जाने वाले प्रेम कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को नजर आनेवाली है। फिल्म ‘गदर’ को रिलीज हुए लगभग 22 साल हो चुके हैं 22 साल आगे की कहानी इस फिल्म ‘गदर 2’ में दिखाई जाएगी।इस फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज हो चुका है, इस फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद भी कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं- वही फीलिंग्स और वही वाइब्स हैं।

‘गदर 2’ के ट्रेलर रिलीज के लिए ग्रैंड इवेंट रखा गया

फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर रिलीज करने लिए ग्रैंड इवेंट भी रखा गया था । फिल्म ‘गदर 2’ के इस ट्रेलर में एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना के बीच की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। इस मौके पर अमीषा और सनी देओल सकीना और तारा के लुक में नजर आए।

एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर शुरू हुआ विवाद

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म का ट्रेलर (Gadar 2 Trailer) 25 जुलाई को रिलीज होना वाला था। मीडिया में चर्चा ऐसी भी थी कि अमीषा पटेल इस ट्रेलर इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगी।वो कुछ नाराज़ है। रिपोर्ट्स के अनुसार ,इस फिल्म की एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर हुए विवाद की वजह से कहा जा रहा था कि अमीषा पटेल इस ट्रेलर इवेंट का हिस्सा नहीं बनेंगी। वैसे इस वक्त फिल्म के सितारे ‘गदर 2’ के प्रमोशन में बहुत जी जान से जुटे हुये है।

अमीषा और सिमरत के बीच फिल्म रिलीज से पहले विवाद

इस फिल्म में सिमरत कौर ने कुछ बोल्ड सीन दिए थे। वही अमीषा पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें सिमरत के बोल्ड सीन थे और कहा था कि ये ‘गदर 2’ का हिस्सा नहीं है। फिर इसके बाद अमीषा पटेल फैंस के निशाने पर आ गईं थी। कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि ट्रेलर इवेंट में ऐसे सवालों के बचने के लिए ही अमीषा पटेल ने यहां न आने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...