Gadar 2 Vs OMG 2 Advance Booking: आने वाले शुक्रवार यानि 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘गदर 2’ और फिल्म ‘ओएमजी 2’ रीलीज़ होने वाली है ,साथ साथ इन दोनों फिल्मों की आपस में तगड़ी भिड़ंत होने वाली है। वैसे एडवांस बुकिंग में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का पलड़ा भारी है। बीते 24 साल के इतिहास में 20 बड़े बजट की फिल्में इसी तरह एक-दूसरे से टकराई हैं। दिलचस्प है कि इनमें से 17 फिल्में ब्लॉकस्टर और हिट साबित हुई हैं।
सिनेमा की दुनिया के दीवानों को 11 अगस्त का काफी बेसब्री से इंतजार है। शुक्रवार यानि 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (Gadar 2 Vs OMG 2 Advance Booking) रीलीज़ होने वाली है। इसके साथ ही बड़े बजट की 2 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत होने वाली है। वैसे दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन इस रेस में फिल्म ‘गदर 2’ का पलड़ा बहुत भारी दिख रहा है।
वैसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों के क्लैश का फायदा अक्सर दोनों ही फिल्मों को मिलता है। बीते 24 साल में 20 बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर एक-दूसरे से भिड़ी हैं। आंकड़े बताते हैं कि इनमें से 17 फिल्में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर भी रही हैं। वही सिर्फ 3 फिल्में फ्लॉप या एवरेज कैटेगरी में रहीं हैं। वैसे भी, साल 2023 मेंफिल्म ‘पठान’ और फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की बंपर सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए मायूसी का मौसम ही रहा है। लेकिन अगस्त और सितंबर महीने में 28 दिनों के भीतर बॉलीवुड और साउथ से एक के बाद एक 5 बड़ी फिल्मों की सौगात दर्शकों को मिलने वाली है।
आने वाले शुक्रवार को जहां सनी देओल और अक्षय कुमार से बॉक्स ऑफिस को धमाके की पूरी उम्मीद है, वहीं इससे एक दिन पहले 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत भी ‘जेलर’ बनकर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज ऐसा है कि चेन्नई और बेंगलुरु में गुरुवार की छुट्टी दी जा रही है। अगस्त महीने में इसके बाद 25 तारीख को आयुष्मान खुराना भी ‘ड्रीम गर्ल 2’ लेकर आ रहे हैं। यानी अगस्त में एक के बाद एक तीन सीक्वल फिल्में रिलीज हो रही हैं। जबकि अगस्त के बाद सितंबर में सिनेमाघरों में सरगर्मी बढ़ने वाली है। महीने की शुरुआत में जहां 7 सितंबर को शाहरुख खान की ‘जवान’ रिलीज होगी, वहीं महीने के आखिर में 28 सितंबर को प्रभास की ‘सालार’ भी रिलीज होने वाली है ।
एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ ने ‘ओएमजी 2’ को दी धोबी पछाड़
Gadar 2 Vs OMG 2 Advance Booking: शुक्रवार, 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘गदर 2’ और फिल्म ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से जारी है। साकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिए सनी देओल की फिल्म की अब तक 1 लाख 54 हजार से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं। इस तरह फिल्म ‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग से रविवार रात तक 3.96 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर डाली है। वही अक्षय कुमार की फिल्म की हालत थोड़ी सी पतली जरूर है। रविवार रात तक ‘ओ माय गॉड 2’के लिए लगभग 20,321 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जिससे फिल्म ने 62.51 लाख रुपये कमा लिए हैं। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि सेंसर बोर्ड से रस्साकसी के कारण ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग देर से खुली थी ।
20 फिल्मों में से 5 ब्लॉकबस्टर, 11 हिट-सुपरहिट
बीते 24 साल के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इतिहास पर नजर डाले तो 2020 से लेकर अब तक कुल 20 बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराई हैं। मजेदार बात यह है कि इनमें से 17 फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर राज भी किया है, जबकि सिर्फ तीन फिल्में ही औसत और फ्लॉप साबित हुई हैं। इन 17 फिल्मों में से 5 ब्लॉकबस्टर और 12 हिट-सुपरहिट रही हैं। जबकि रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’, सलमान खान की ‘जान-ए-मन’ जहां फ्लॉप साबित हुई, वहीं शाहिद कपूर की ‘हैदर’ एवरेज रही थी। यदि यह हिसाब जारी रहता है तो ‘गदर 2’ और फिल्म ‘ओएमजी 2’ के लिए भी आगे खुशखबरी ही आने वाली है।