Gadar 2 Vs OMG 2: ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की बॉक्स ऑफिस पर जंग शुरू, पहले दिन कुल कमाई 40 करोड़ पार की उम्मीद

Date:

Share post:

भारतीय सिनेमा पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ व अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (Gadar 2 Vs OMG 2) दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। वैसे दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। वहीं दो फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों से अच्छी कमाई की उम्मीद बनी हुई है दोनों फिल्में बड़े बजट की है।

आज शुक्रवार का दिन सिनेमा से जुड़े दर्शकों के लिए एक एहम दिन साबित होने वाला है। दरअसल आज बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ व अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (Gadar 2 Vs OMG 2) दोनों एक साथ रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों के सुपरहिट फिल्मों की सीक्वल होने के चलते फैन्स के बीच इनका काफी क्रेज भी नजर आ रहा है। वहीं अगर हम एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बात करें , तो फिल्म ‘गदर 2’आगे निकल गई है ,दरअसल इस फिल्म के चाहने वाले दर्शक काफी ज्यादा हैं।

यही वजह है कि फिल्म की लाखों एडवांस टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। कहीं कहीं तो कईं शोज तो रिलीज से काफी पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। दर्शकों को अगर याद हो तो बीते साल इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर भी आमिर खान कीफिल्म “लाल सिंह चड्ढा’ तथा अक्षय कुमार कीफिल्म ‘रक्षाबंधन’ के बीच भी ऐसा ही क्लैश देखने को मिला था। लेकिन दर्शकों ने दोनों ही फिल्मों को नकार दिया था और इन दोनों फिल्मों में से कोई भी फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा छू नहीं सकी थी,देखते है आज आने वाली दोनों फिल्में इस आकड़े को छू पाएगी या नहीं।

Gadar 2 Vs OMG 2: त्योहारी रिलीज डेट्स पर चारों ही फिल्मों को नकार दिया था

वही अगर कुछ और आकड़ों पर हम नज़र मारे तो इससे पहले बीते साल ईद पर अजय देवगन कीफिल्म ‘रनवे 34’ तथा टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ था। ऐसे ही साल 2022 की दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ तथा अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक ऐसे ही आमने-सामने थीं। लेकिन दर्शकों ने इन दोनों त्योहारी रिलीज डेट्स पर चारों ही फिल्मों को नकार दिया था।

Gadar 2 Vs OMG 2: ‘गदर 2’ व ‘ओएमजी 2’ करीब दो दशक पहले एक ही रिलीज डेट

लेकिन फिल्म ‘गदर 2’ व फिल्म ‘ओएमजी 2’ के दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा इन दोनों फिल्मों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होगा , क्योकि लॉकडाउन के बाद यह पहला ऐसा वीकेंड हो सकता है, जिस पर दो फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है।वही फिल्मी ट्रेंड के जानकार तो पहले ही दिन इन दोनों फिल्मों की कुल कमाई 40 करोड़ के पार होने की भी भविष्यवाणी की है। । कहा जा रहा है। कि इंडिपेंडेंस डे के पांच दिनों के लंबे वीकेंड में सनी देओल और अक्षय कुमार की दोनों फिल्में मोटी कमाई करेंगी।

Gadar 2 Vs OMG 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच क्लैश का सिलसिला जारी

वैसे लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघर दर्शकों की कमी का सामना अभी तक कर रहें हैं। इस दौरान कुछ फिल्मों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ऐसे में, फिल्म ट्रेड से जुड़े लोगों का यही मानना था कि कोरोना से पहले ज्यादातर बड़ी रिलीज डेट पर क्लैश करने वाले फिल्मवालों को फिलहाल क्लैश से बचना चाहिए, ताकि फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान ना हो। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच क्लैश का सिलसिला जारी है। खैर जो भी फिल्म कैसी है कैसा प्रदर्शन करेगी ये तो वक़्त ही बताएगा।

Gadar 2 Vs OMG 2: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पोस्टपोन

वैसे हमारे पास ऐसे कई उदाहरण है जहां फिल्मवालों ने आपसी सहमति से कई क्लैश का टाल भी दिया। वह तो ऐन मौके पर रणबीर कपूर की फिल्म’एनिमल’ दिसंबर के लिए पोस्टपोन हो गई, वरना इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर तिहरे क्लैश की संभावना बन जाती । बेशक क्लैश से सिनेमावाले और फिल्ममेकर्स समेत कोई भी खुश नहीं है। इन सबका मानना है कि एक ऐसे दौर में जब बहुत कम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तब बड़े सितारों की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग प्रदर्शन का मौका मिलना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...