अभी हाल में ही एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’ cruz) ने अपनी प्रेगनेंसी की बात को अपने फैंस को बताया था । अभी तक उन्होनों अपने होनें वाले बच्चें का नाम नहीं बताया । लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो कटरीना के भाई को के साथ डेट करती हुईं दिखाई दे रही हैं । इसी बात से अंदाजा लगाया जा रहा है की उनके बच्चे के पिता वही होंगे ।
इलियाना (Ileana D’ cruz) ने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से कई पोस्ट शेयर कर चुकी हैं लेकिन इस फोटों में साफ साफ उनके बेबी बंप कों देखा जा सकता है । इलियाना ने फ़र्स्ट टाइम अपने फैंस को इस तरह की फोटों को दिखाया है। कुछ महीनें पहले ही इलियाना ने अपने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी । उन्होने कहा की वो अपने आने वाले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं ।
इलियाना डी क्रूज ने जो फोटों अपने फैंस के साथ शेयर की है उसमेँ वो बिना मेक अप के दिखाई दे रहीं हैं । फोटों घर पर ली गई हैं वायरल फोटों में उनके बेबी बंप को आसानी से देखा जा सकता है। फोटों में Ileana D’Cruz मुस्कुराते हुए कैमरा की तरफ देखकर अपने बेबी बंप को दिखाती हुईं दिखाई दे रही हैं।
इलियाना डिक्रूज ने पहली बार दिखाया बेबी बंप
बेबी बंप के साथ पहली फोटों अपने फैंस तक पहुंचाते हुए इलियाना (Ileana D’ cruz) ने कैप्शन में लिखा, ‘बम्प अलर्ट ‼️’इस फोटों पर अपनी प्रतिक्रिया में शिबानी अख्तर ने अपने जवाब में लिखा ,’लव यू गर्ल सो हैप्पी फॉर यू।अथिया शेट्टी और सोफी चौधरी ने भी उनके लिए लाल दिल वाले इमोजी से अपनी खुशी दिखाई । इलियाना डिक्रूज ने इस फोटों को क्लिक करने वाली अपनी दोस्त को भी इसका क्रेडिट दिया ।
इलियाना ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा
इस फोटों को देख कर उनके फैंस काफी खुश हैं । लेकिन कुछ फैंस ने बेबी के पिता के नाम को जानना चाहा । जिस पर इलियाना ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। पिछले इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एक बेबी रोमपर और एक ‘मामा’ पेंडेंट की तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कमिंग सून। मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।’लेकिन उन्होने पिता का नाम अभी तक नहीं बताया है।
इलियाना डिक्रूज के बच्चे का पिता कौन?
इलियाना ने अभी तक आपने बेबी के पिता का नाम नहीं बताया हैं लेकिन कुछ दिनो से कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल और इलियाना की डेटिंग की चर्चा सोशल साइट्स पर देखने और पढ़ने को मिल रही हैं । लेकिन फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर कुछ नहीं कहा हैं।
बताया जा रहा है की दोनों कैटरीना के साथ ग्रुप पार्टी मे गए थे । रैपर बादशाह के के साथ इलियाना एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं।उन्हें आखिरी बार ‘द बिग बुल’ (2019) में देखा गया था, जिसमें अभिषेक बच्चन थे। वह अगली बार रणदीप हुड्डा के साथ ‘अनफेयर एंड लवली’ में दिखाई देंगी।