Jawan New Teaser-Poster: किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को रिलीज होने में अब केवल 1 महीने का वक्त ही बचा हुआ है। ऐसे में शाहरूख खान ने अपनी फिल्म का 30 सेकेंड का नया टीजर दर्शकों के लिए जारी किया है,इसके साथ साथ ही शाहरुख खान ने नया ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर भी जारी किया । यह फिल्म एटली के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म के नए टीजर में दीपिका, नयनतारा और विजय सेतुपति भी शामिल हैं।
‘टिक… टॉक…’ (Jawan New Teaser-Poster) शाहरुख खान ने अब उल्टी गिनती गिननी शुरू कर दी है। क्योंकि उनकी अगली फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में अब एक महीने का ही समय बचा है। ऐसे में शाहरुख खान इस एक्शन-पैक्ड फिल्म से ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर रिलीज किया था और अब उन्होंने एक टीजर भी शेयर किया है। इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण की भी झलक देखने को मिल रही है।
शाहरुख खान का नया पोस्टर
शाहरुख खान ने बीते सोमवार को फिल्म का अपना नया पोस्टर (Jawan New Teaser-Poster) शेयर किया, जिसमें शाहरुख बाल्ड लुक में दिखाई दे रहें हैं। इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होने लिखा, ‘मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं… 30 दिन बचे हैं जानने में। तैयार हो?’ फिल्म को रिलीज होने में एक महीने का वक्त बचा है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।
दीपिका पादुकोण बनेंगी शाहरुख की ‘मां’
फिल्म ‘जवान’ का डायरेक्शन एटली ने किया है।इस फिल्म में दर्शकों को पहली बार शाहरुख, विजय सेतुपति और नयनतारा की जोड़ी देखने को मिलेगी। साथ ही दीपिका पादुकोण की स्पेशल अपीयरेंस भी होगी।बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण शाहरुख की मां का रोल निभा रहीं हैं।
ये एक्ट्रेसेस भी आएंगी नजर
फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। फिल्म ‘पठान’ के बाद ये शाहरुख की इस साल रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म होगी । फिल्म ‘पठान’ ने तो बॉक्स ऑफिस के कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे,फिल्म ‘पठान’ शाहरुख के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई थी ।