Kangana Ranaut को बड़ा झटका, कोर्ट ने Javed Akhtar के ख‍िलाफ ‘जबरन वसूली’ का केस किया खारिज

Date:

Share post:

मुंबई की एक मजिस्‍ट्रेट अदालत ने जावेद अख्‍तर (Javed Akhtar) पर लगे ‘जबरन वसूली’ के आरोपों को खारिज कर दिया है। दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ दिनों पहले जावेद अख्‍तर पर 6 आरोप लगाए थे, जिसमें से मुंबई की एक कोर्ट ने 6 में से 4 आरोपों को खारिज कर दिया है। बाकी 2 आरोपों में गीतकार जावेद अख्तर को समन जारी किया गया है।

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच कानूनी लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। एक ओर जहां कोर्ट ने जावेद अख्‍तर को समन जारी किया और अदालत में 5 अगस्‍त को जावेद अख्तर को पेश होने को कहा है, वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर लगाए गए ‘जबरन वसूली’ समेत 4 आरोपों को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बीते मंगलवार को मुंबई कोर्ट ने माना कि गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ जबरन वसूली का कोई मामला तो बनता ही नहीं है। मुंबई की मजिस्ट्रेट अदालत ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगने के लिए कहना ‘मूल्यवान सुरक्षा’ के तहत नहीं आता, क्योंकि सहूलियत के हिसाब से किसी कानूनी अधिकार न तो बनाया जा सकता है, न ही उसका विस्तार किया जा सकता है, न तो इसका ट्रासंफसर हो सकता है।

जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की यह शिकायत का यह मामला एक्‍टर ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। कंगना की याचिका के मुताबिक, मार्च 2016 में जावेद अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अपने घर बुलाया और कहा कि लिखित में वह ऋतिक रोशन से माफी मांगें। कंगना ने ये भी याचिका में कहा है कि ऋतिक रोशन के साथ उनके विवाद का जावेद अख्तर से कोई लेना-देना नहीं है।फिर यह होते कौन है मुझे धमकाने वाले।

जावेद अख्‍तर पर 2016 में कंगना को घर बुलाकर धमकाने का आरोप

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने आरोपों में कहा है कि गीतकार जावेद अख्तर सोची समझी चल के हिसाब से उन्‍हें और उनकी बहन को मार्च 2016 में जुहू स्थित अपने घर पर बुलाया था,और आपराधिक रूप से डराया-धमकाया था । साथ ही उन्‍हें जबरन अपने साथी कलाकार ऋतिक रोशन से लिखित माफी मांगने के भी कहा था ।जावेद ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह उस साथी कलाकार के सपोर्ट में एक कागजी सबूत बना सकें।

कंगना ने जावेद अख्‍तर पर लगाए हैं ये आरोप

इसके साथ साथ , कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर पर बेबुनियाद बयान देकर और उनकी गरिमा और पर पव‍ित्रता को ठेस पहुंचाने, नैतिक चरित्र पर हमला करने का भी संगीन आरोप भी लगाया था । कंगना ने दावा किया है कि जावेद अख्‍तर ने जानबूझकर उनकी विनम्रता का अपमान किया था,और उनकी निजता का हनन करने की कोश‍िश की और को-स्टार के साथ उनके पर्सनल रिश्‍ते पर भी गलत टिप्पणी की थी। जिससे वजह से यह मामला हुआ था।

जावेद अख्‍तर ने कंगना रनौत पर किया है मानहानि का केस

साल 2023 की शुरुआत में ही कंगना रानौत ने अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में अपना बयान दर्ज करवाया था। इसमें कंगना ने2021 में एक इंटरव्‍यू में पहले कही गई बातों को दोहराया। कंगना के इसी इंटरव्‍यू के बेस्ड पर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। कंगना की बहन रंगोली ने भी जावेद अख्तर की बातचीत के संबंध में एक्‍टर द्वारा किए गए दावों की पुष्टि करते हुए अदालत को अपना बयान भी दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...