कंगना रनौत (Kangana Ranaut On Alia-Ranbir) पिछले कुछ सालों में अपने विवादित बोल के कारण मीडिया में छाई रहतीं हैं। अभी हाल में ही उन्होने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बिना नाम लिए बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर हमला बोला है। कंगना ने उनकी शादी को नकली बताते हुए ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे जानकर दर्शक चौंक जाएंगे। कंगना ने इन दोनों को लेकर ऐसी बात क्यो कही चलिये सब कुछ आपको बताते है। निशाने पर क्यों लिया है।
बॉलीवुड में कंगना रनौत (Kangana Ranaut On Alia-Ranbir) अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। विवादित बयानों से उनका नाता काफी पुराना है। यही नहीं कंगना बॉलीवुड पर भी हमला करती आई हैं और नेपोटिज्म पर खुलकर बोलती आई हैं। कोई भी मामला कैसा भी मुद्दा हो, कंगना रनौत उस पर रिएक्ट करने से पीछे नहीं हटती हैं।
अभी हाल में ही उन्होंने बिना नाम लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर विवादित बात कही है उन्होने निशाना साधते हुये कहा कि इन दोनों की शादी ‘फर्जी’ है। कंगना ने ये भी लिखा है कि माफिया डैडी के कारण पापा की परी से शादी की थी लेकिन सच तो ये है कि दोनों अब अलग-अलग फ्लोर पर रह रहे हैं।
पिछले दिनों, कंगना रनौत (Kangana Ranaut On Alia-Ranbir) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमे उन्होनों आलिया और रणबीर को लेकर कहा , उन्होंने ये भी दावा किया है कि हाल ही में एक फैमिली ट्रिप के दौरान रणबीर वाइफ और बेबी को लेकर नहीं गया। पति ने कंगना को टेक्स्ट किया और मिलने के लिए गिड़गिड़ाया। फैंस का कहना है कि कंगना ने रणबीर और आलिया पर ही हमला बोला है, क्योंकि रणबीर ने मॉम नीतू कपूर और फैमिली को बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान लंदन में ज्वॉइन किया था, जबकि आलिया और उनकी बेटी राहा यहीं भारत में ही थे।
कंगना ने साधा निशाना
कंगना रनौत अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘दूसरी खबर में फर्जी पति और पत्नी की जोड़ी, जो कि अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं और वही दूसरी तरफ मूवी अनाउंसमेंट के वक़्त कपल होने का नाटक और दिखावा करते हैं, कुछ दिनों पहले ही रणबीर ने फैमिली ट्रीप से अपनी बीवी और बेटी को भी बाहर कर दिया।
कंगना ने आगे अपनी बात को करते हुये कहा कि इस फर्जी जोड़े को दर्शकों के सामने बेनकाब करने की जरूरत है। ऐसा तब होता है, जब प्यार नहीं, बल्कि पैसे और काम के लिए शादी करते हैं। माफिया डैडी के दबाव में पापा की परी से शादी कर ली और बदले में एक फिल्म ट्रायोलॉजी देने का वादा किया। अब इस नकली शादी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कोई खरीदार नहीं है। उसे अपनी बीवी और बेटी पर ध्यान देना चाहिए। ये भारत है, यहां एक बार शादी हो गई तो हो गई।इस देश में शादी सात जन्मों का बंधन होता है। अभी भी वक़्त है दोनों सुधर जाओ।’
कंगना ने प्रोजेक्ट को लेकर दिया हिंट
36 साल की एक्ट्रेस ने बीते मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर भी साझा किया, इस पोस्ट में दो चेहरे, एक पोस्ट कैसेट के साथ और एकपोस्ट बंदूकके साथ थी, जो एक-दूसरे से जुड़े हुए थे।कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘और… एक्शन! अहिंसा एंटरटेनमेंट और ट्राइडेंट आर्ट्स एक मेगा प्रोजेक्ट के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। नॉर्थ और साउथ की एक पावरहाउस जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है! शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। क्या आप हमारे सितारों का अनुमान लगा सकते हैं?’