‘द केरल स्टोरी‘ फिल्म (The Kerala Story) को लेकर बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा । इसी विवाद के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एंट्री हो गई है।
एबीपी को दिये एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ये कह डाला की फिल्म (The Kerala Story) का विरोध करने वाले आतंकवादी हैं। तभी से कंगना विवादो में आ गई हैं। वैसे कंगना अपनी बेबाकी के लिए ही जानी जाती रही हैं विवादो से उनका नाता पुराना हैं। इसके बाद से उन्हें बॉलीवुड में सशक्त एक्टर का लेबल दिया गया है।
सुदिप्तो सेंन की फिल्म (The Kerala Story) पर दिये अपने बयान को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से चर्चा में हैं । कंगना ने अपने इंटरव्यू में कहा -कि जो भी इस फिल्म का विरोध कर रहा है वो सब आतंकवादी हैं । ‘द केरल स्टोरी ‘ बीते शुक्रवार को रीलीज हुई है। इस फिल्म में अदा शर्मा ,योगिता बिहानी, सिद्धि इदानी और सोनिया बलानी ने काम किया है ।
द केरल स्टोरी पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी
एक समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा ,देखिए मैंने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म (The Kerala Story) अभी तक देखी नहीं है। एबीपी माझा के एक शो के दौरान उन्होने ये बाते रखी ।
आगे कंगना कहती हैं कि फिल्म को बैन करने कि काफी नाकाम कोशिश कि गईं ,इस खबर को मैंने आज न्यूज़ पेपर में पढ़ा कि हाईकोर्ट ने इस फिल्म को बैन करने कि याचिका को खारिज कर दिया हैं। ये फिल्म किसी को गलत दिखाने के इरादे से नहीं बनी हैं अगर ऐसा होता तो हाइकोर्ट इसे बैन कर देता , लेकिन कोर्ट ने ऐसा नहीं किया ,ये फिल्म सिर्फ उस आतंकवादी संगठन को दिखा रहा है कि कैसे ये संगठन लोगो का ब्रेन वॉश करते हैं और गलत गतिविधियों में शामिल करते हैं । इस देश का गृह मंत्रालय ऐसा कहता है। तो इस फिल्म कि कहानी को लेकर इतना हाय तौबा किस लिए ।
विरोध कर रहे लोगों को कहा आतंकवादी
THE KERALA STORY फिल्म पर उठे विवाद के ऊपर अपने विचार रखते हुए कंगना रनौत कहती हैं की जिन लोगो को ऐसा लगता हैं । कि ISIS एक आतंकवादी संगठन नहीं हैं तो इस तरह कि सोच रखने वाले भी आतंकवादी हैं । जिस देश कि सरकार और वहा का कोर्ट उसे आतंकवादी ग्रुप कह चुका है और इस बात के पर्याप्त सबूत सामने हैं फिर भी जिन लोगो को ये आतंकवादी नहीं लगते हैं तो फिल्म मे दिखाई गई समस्या से बड़ी समस्या आप हैं । ऐसे लोगो को अपने ऊपर विचार करने कि ज़रूरत है कि आप कहा खड़े हैं क्या कर रहे हैं ।
आगे अपनी बात करते हुए कहती हैं कि जिन लोगो को लगता हैं कि ये फिल्म आतंकवादी पर हमला न करते हुए उन पर हमला है। तो आप ISIS को अपने से जोड़ कर आप आतंकवादी बन रहे हैं । वैसे कंगना अब इमरजेंसी फिल्म मे दिखाई देने वाली हैं जो कि उनकी अगली फिल्म हैं ।