Kangana Ranaut संग बेटे अध्ययन के रिश्ते को लेकर बदले शेखर सुमन के सुर, जानें किसपर फोड़ा इनके ब्रेकअप का ठीकरा

Date:

Share post:

इन दिनों शेखर सुमन (Shekhar Suman) काफी चर्चा में हैं । दरअसल शेखर सुमन ने अपने बेटे अध्यन (Adhyayan Suman) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिलेशन को लेकर कुछ बाते बताई हैं।

शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने बताया की जब उनका बेटा और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो उनका बेटा अध्ययन कभी बात नहीं करता था। उस टाइम कंगना और अध्ययन (Adhyayan Suman) आने वाली फिल्म Raaz: The Mystery Continues की शूटिंग कर रहे थ। अध्ययन और कंगना के ब्रेकअप के बाद शेखर सुमन ने कंगना को लेकर बहुत कुछ कहा है।

कंगना और बेटे अध्ययन के रिश्ते पर शेखर सुमन की हैरान कर देने वाली बातें

इस दुनिया में हर इंसान का अतीत होता है बस फर्क इतना ही होता है। की किसी का अतीत बेहद अच्छा होता है। और किसी का बुरा होता है जो हर तरफ से विवादों से भरा होता है । ठीक ऐसा ही अक अतीत कंगना रनौत का है जो उनका पीछा दुनिया में रहते हुए पीछा नहीं छोड़ सकती।

कंगना (Kangana Ranaut) का अतीत शेखर शुमन के बेटे से जुड़ा हुआ है । बात तब की है जब कंगना और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन एक दूसरे को डेट कर रहें थे । इसी रिश्ते को लेकर शेखर सुमन ने काफी बातें कही। लेकिन इस बार शेखर सुमन जो अक्सर कंगना रनौत के बारे में पुरानी बातें उठाते दिखते थे ,लेकिन इस बार उनका अंदाज बिल्कुल अलग था । इस बार शेखर सुमन ने ऐसा कुछ नहीं किया।

इस ब्रेकअप के लिए न तो अध्ययन और न ही कंगना जिम्मेदार

बॉलीवुड हंगामा को दिये एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने कहा की मुझे अपने बेटे अध्ययन और कंगना के संबंधो के बारे में सब कुछ जनता था ,लेकिन में चुप था । मैं चाहता था की मेरा बेटा खुद इस बात को संभाले । आगे शेखर सुमन कहते है की इस ब्रेकअप के लिए न तो उनका बेटा जिम्मेदार न कंगना रनौत।

‘मैंने कभी इस बारे में कंगना से बात नहीं की’

शेखर सुमन ने अपने इंटरव्यू में बताया की मुझे कंगना और उनके बेटे के बीच चल रहे मन मुटाओ के बारे में शुरू से पता था लेकिन में मैंने कभी इस मतभेद को लेकर कंगना से बात नहीं की। दरअसल मैं इस लड़ाई में अपने अपने बेटे को हिम्मत दे सकता था। लेकिन उसकी लड़ाई लड़ नहीं सकता था लड़ाई तो उसे ही लड़नी थी । शेखर ने आगे इंटरव्यू में कहा मैं उन माँ बाप की तरह नहीं हूँ जो उनसे जाके ये कहें की तुमने मेरे बेटे के साथ ऐसा किया । मेरा मानना है की मेरा बेटा अध्ययन अपनी लड़ाई लड़ने में काफी है ।

कोई नहीं चाहता कि वे अपने पहले रिलेशनशिप में फेल हो जाए

आगे बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा की मैं अपने बेटे और कंगना के रिलेशनशिप के खिलाफ नहीं था । बल्कि किसी रिलेशनशिप के खिलाफ नहीं रहा । मेरा मानना है की ये जिंदगी का फेज है जिसमें कोई अपने पहले रिलेशनशिप मे सफल रहता हैं कोई असफल । कोई नहीं चाहता की उनका रिलेशन खराब हो या असफल ।

वे चाहते होंगे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो जाए

लेकिन सोसायटी को ड्रामा पसंद है। लोग चाहते होंगे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो जाए। कभी-कभी आपके दोस्त भी आपकी खुशी बर्दाश्त नहीं कर सकते।’

कुछ चीजें ऐसी हो गईं जो नहीं होनी चाहिए थीं

शेखर सुमन अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि कंगना और उनके बेटे अध्ययन दोनों गलती नहीं थी जिसकी वजह से उनका ब्रेक अप हुआ ,बल्कि ये तो उस टाइम के हालात कि वजह से हुआ है। इसके बाद कुछ बातें ऐसी हो गई जो नहीं होनी चाहिए।

अध्ययन इस दौरान बहुत ही बुरे दौर से गुज़रा है

साथ ही ये भी बता दूं कि अगर गलती से अध्ययन ने कुछ ऐसा कह दिया जो उसे नहीं कहना चाहिए था तो वो माफी मांगता है। उसे कभी किसी पर गुस्सा नहीं आता। शेखर सुमन ने माना कि अध्ययन इस दौरान बहुत ही बुरे दौर से गुज़रा है जहां से बाहर आना असंभव नहीं, लेकिन अब वो बेहतर है।

​साल 2009 में कंगना के साथ अध्ययन की फिल्म

बता दें कि अध्ययन सुमन ने साल 2008 में ‘हाल-ए-दिल’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2009 में कंगना के साथ उनकी फिल्म ‘राज़ – द मिस्ट्री कंटीन्यूज़’ आई और फिर अध्ययन ने चार साल का ब्रेक लिया।

आखिरी बार वेब सीरीज ‘आश्रम’ में नजर आए अध्ययन

साल 2013 में ‘देहरादून डायरी’ से उन्होंने कमबैक किया। इसके बाद आध्ययन ने ‘हिम्मतवाला’ (2013), ‘हार्टलेस’ (2014) और ‘लखनऊ इश्क’ (2015) जैसी फिल्में कीं और आखिरी बार वेब सीरीज ‘आश्रम’ में नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...