बीजेपी के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम लिए बिना ही कंगना को मिली सिक्योरिटी पर सवाल उठाया था, अब इसी सवाल के जवाब में एक्ट्रेस कंगना ने स्वामी को जवाब दिया और कहा कि मेरी जान को खतरा है। क्योकि मैं महाराष्ट्र में राजनीतिक द्वेष का शिकार बन गई हूँ ।
कंगन रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक और बिंदास बयान के लिए हमेशा मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती है। वही कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल इस बार बीजेपी नेता और राज्यसभा के पूर्व सासंद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने हाल ही में कंगना रनौत की सुरक्षा पर सवाल उठाया था। उन्होंने बिना नाम लिए कंगना को मिली सिक्योरिटी पर तगड़ा तंज कसा था। इसी बात का जवाब कंगना रनौत ने दिया है। कंगना ने बताया है कि उनकी जान को खतरा है। कंगना ने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र में राजनीतिक द्वेष का शिकार बनीं, और उनकी ‘कुर्बानी’ पर राष्ट्रवादी लोग महाराष्ट्र में सरकार बना सकते थे।
कंगना रनौत का ट्वीट, सुब्रमण्यम स्वामी पर पलटवार
कंगना (Kangana Ranaut) ने स्वामी जी (Subramanian Swamy) को जवाब देते हुये ट्वीट किया, ‘मैं सिर्फ एक बॉलीवुड स्टार ही नहीं, बल्कि एक भारतीय नागरिक भी हूं, जो मुद्दों पर राय भी रखती है। मुझे महाराष्ट्र में राजनीतिक द्वेष का शिकार बनाया जा रहा है। मेरी इस कुर्बानी पर वहां राष्ट्रवादी लोग सरकार बना सकते थे। यही नहीं मैंने टुकड़े टुकड़े गैंग के बारे में भी बोला है साथ ही साथ खालिस्तानी संगठनों की भी खुलकर आलोचना की और उनके बारे में बोला है। कंगना ने अपनी बात को आगे बढाते हुये कहा कि मैं एक फिल्ममेकर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हूं। मेरी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ ऑपरेशन ब्लूस्टार पर आधारित है। मेरी जान को खतरा है। इसलिए मैंने अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने की सरकार से विनती की थी। इसमे क्या कुछ गलत है सर ।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना का नाम लिए बिना कही थी यह बात
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम लिए बिना बॉलीवुड स्टार्स को मिली सिक्योरिटी पर तंज़ कसते हुये ट्वीट किया था कि उन्हें हैरानी है कि क्या एसपीजी के पास फिल्म स्टार्स पर नजर रखने के अलावा और कोई काम नहीं है? जबकि इन फिल्म स्टार्स को पहले से ही तगड़ी सुरक्षा दी हुई है।
2020 से शुरू हुआ विवाद
यह पूरा विवाद तब से हुआ है जब कंगना रनौत को 2020 में तब वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई थी, जब मुंबई नगर निगम में शिवसेना की सरकार थी ,तभी उनके राज में कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस अवैध बता कर तोड़ दिया गया था। तभी से ये विवाद हुआ है।