KGF 2: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने का काम किया। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े भी। आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 ठीक एक साल यानी 14 अप्रैल 2022 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
केजीएफ 2 का जलवा लोगों के सिर पर चढ़कर बोला। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने पूरा प्यार दिया। केजीएफ: चैप्टर 2 ने विश्व भर में धमाकेदार कमाई की थी, जिसके बाद से फैंस को केजीएफ के तीसरे पार्ट का इंतजार हैं। वहीं, हाल ही में केजीएफ फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने एक वीडियो साझा किया है, जिसे देख कर लग रहा है कि फिल्म का तीसरा पार्ट जल्द ही देखने को मिल सकता है।
ट्विटर पर साझा किया वीडियो
The most powerful promise kept by the most powerful man 💥
KGF 2 took us on an epic journey with unforgettable characters and action. A global celebration of cinema, breaking records, and winning hearts. Here’s to another year of great storytelling! #KGFChapter2#Yash… pic.twitter.com/iykI7cLOZZ
— Hombale Films (@hombalefilms) April 14, 2023
केजीएफ: चैप्टर 2 का एक साल पूरा होने पर फिल्म के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में केजीफ चैप्टर 2 फिल्म की कुछ झलकियां साझा की गई हैं। वहीं, इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी जल्द कोई न कोई अपडेट मिल सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। वहीं, फैंस भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है- वेटिंग फॉर केजीएफ 3।
संजय दत्त ने KGF 2 की एनिवर्सरी पर लिखा पोस्ट
केजीएफ: चैप्टर 2 में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी देखने को मिले थे। इसमें उन्होंने अधीरा का किरदार निभाया था, जो काफी खूंखार था। फिल्म के एक साल पूरा होने पर संजय दत्त ने एक इमोशनल नोट लिखकर फिल्म की शूटिंग को याद किया। जिस वक्त संजय दत्त इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें कैंसर ने घेर लिया था।
View this post on Instagram
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘केजीएफ चैप्टर 2 मेरे लिए अद्भुत अनुभव रहा है। आप सभी को यह तो मालूम ही है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं व्यक्तिगत चुनौतियों से गुजर रहा था। मुझे लगने लगा था कि मेरे लिए आगे का रास्ता कठिन है।
संजय ने आगे कहा कि अब फिल्म ने एक साल पूरा कर लिया है, मैं उस प्यार और प्रशंसा से अभिभूत हूं, जो आपने मुझे दिया। आपका साथ मेरे लिए ड्राइविंग फोर्स रहा है। इसके लिए आपका जितना शुक्रिया अदा किया जाए, कम है’। बता दें कि केजीएफ’ फ्रैंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील हैं। हिंदी भाषी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए निर्देशक प्रशांत नील ने बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और रवीना टंडन को फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल किया था, जिसका फायदा फिल्म को मिला भी।