आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘ लाल सिंह चड्डा’ (Laal Singh Chaddha) हुई फ्लॉप ,लेकिन ओटीटी पर फिल्म ‘netflix’पर टॉप ट्रेंड मे रही। यह फिल्म हॉलीवुड की ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रिमेक है इसका निर्देशन चन्दन ने किया था जो कि हॉलीवुड कि’ फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक थी। फिल्म के फ्लॉप होने का कारण ‘बॉयकॉट ट्रेंड’को बताया,लेकिन इस पर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा कि फिल्म कोई महान फिल्म नहीं थी।
अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म (Laal Singh Chaddha) ने महज 59.58 करोड़ कि कमाई कि थी ‘न्यूज़ एजेंसी’ एएनआई को दिये एक इंटरव्यू मे अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कहा अगर फिल्म पीके कि तरह एक अच्छी फिल्म होती तो उसे हिट होने से कोई रोक नहीं सकता था।
‘बॉयकॉट से कुछ नहीं होता, फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी’
अनुपम खेर ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए इंटरव्यू मे कहा कि मे किसी बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को नहीं मानता जिससे फिल्म हिट या फ्लॉप होगी। अगर आपकी मूवी अच्छी होगी तो दर्शक अपने अप खिचे चले आएंगे सिनेमा हॉल तक, इस बॉलीवुड ट्रेंड को खतम करने के लिए किसी भी एक्टर को निर्देशक को अच्छा काम करना होगा।
आमिर के पुराने बयान की ओर इशारा, अनुपम बोले- साहस होना चाहिए
अनुपम खेर ने ‘हिंदुस्तान मे रहने मे डर लगता है’ आमिर खान के ब्यान कि तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि आमिर के इस बयान कि वजह से फिल्म (Laal Singh Chaddha) चली नहीं उनका कहना है कि फिल्म अच्छी होगी तो ज़रूर चलेगी ओर दर्शक उत्साह से सिनेमा घर जाएंगे लेकिन फिल्म अछि नहीं होगी तो कोई नहीं जाएगा ,अनुपम खेर ने आगे इंटरव्यू मे कहा कि अभिव्यक्ति कि आज़ादी है कोई कुछ भी कह सकता है ,तो उन्हे यह भी ताकत रखनी चाहिए जब कोई उनके बारे मे कहे तो वह सुन सके।
आमिर ने कहा था- पत्नी को भारत में लगता है डर
‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉयकॉट का शोर 2015 से ही होने लगा जब आमिर खान ने एक इंटरव्यू मे कहा कि उनकी पत्नी किरण राव को भारत मे डर लगता है आगे आमिर खान ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे सलाह देती है कि भारत मे बढ़ती हुए असहिष्णुता को देखते हुए कही बाहर चले जाते है।