फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) की शूटिंग सोमवार से मुंबई मे शुरू हो गई है। इस फिल्म मे रजनीकांत (Rajinikanth) ‘मोईद्दीन भाई ‘ के किरदार मे अपनी अदाकारी दिखाएंगे।
लाल सलाम (Lal Salaam) फिल्म क्रिकेट ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म को रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया हैं। शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचने पर रजनीकांत एयरपोर्ट पर खूब ज़ोर शोर से स्वागत हुआ।
लाल सलाम फिल्म (Lal Salaam) ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया हैं इसी के साथ ऐश्वर्या डायरेक्सन की दुनिया में अपनी फिर से वापसी कर रहीं हैं। फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल है, जो मोइद्दीन भाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
पोस्टर में रजनीकांत (Rajinikanth) ने ढाढ़ी बढ़ा राखी है, सिर पर लाल टोपी के साथ-साथ चश्मा लगा रखा है। इस लुक में रजनीकांत काफी स्टाइल में दिख रहें हैं। इस फिल्म की शूटिंग सोमवार से शुरू हो चुकी है, जिसके के लिए रजनीकांत पहले से ही मुंबई पहुंचे हुए हैं । सोशल मीडिया पर उनके इस फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही एयरपोर्ट का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रीमियम लग्जरी कार की बजाय इनोवा एसयूवी से जाते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस एक्टर की इस सादगी के मुरीद हुए जा रहे हैं।
Rajinikanth First Look in Lal Salaam
फिल्म ‘लाला सलाम ‘ के पोस्टर का पहला लुक शेयर करते हुए Aishwarya Rajinikanth ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मोइद्दीन भाई… स्वागत है! ‘लाल सलाम।’ जब आपके दिल की धड़कन तेज हो तो कैप्शन लिखना मुश्किल हो जाता है।’
विष्णु विशाल और विंक्रात हैं लीड रोल में
इस फिल्म में मुख्ये रोल में विष्णु और विक्रांत नज़र आएंगे इस फिल्म में रजनीकांत एक्सडेंटेड कैमियों के रोल मे नज़र आएंगे। फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया हैं।
Cinmetography विष्णु रंगासामी ने किया है। ‘लाल सलाम’ 2023 के अंत तक रीलीज हो सकती है ।
मुंबई एयरपोर्ट पर रजनीकांत की सादगी पर फिदा हुए फैंस
रजनीकांत के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुचने वाले काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में रजनीकांत ब्लू टी शर्ट ,ग्रे ट्राउजर और ग्रे शूज में दिखाई दे रहे हैं । लोगो कों रजनीकांत का यह सिम्पल लुक बहुत पसंद आ रहा है।
एक फैंस ने लिखा की इतने बड़े एक्टर होने के बाद भी रजनीकान्त जी अपनी जमीन से जुड़े हुए। न कोई दिखावा है,आगे लिखते हुए उसने लिखा न कोई महंगी कार न कोई महंगे कपड़े। एक यूजर ने कहा रजनीकान्त के अंदर कोई नेगेटिव एटिट्यूड नहीं है। कुछ उनके फैंस लिखते है की 72 साल की उम्र में भी रजनीकान्त जी इतने चुस्त दुरुस्त है। हमें उनसे कुछ सीखना चाहिए।
क्रिकेट ड्रामा फिल्म है ‘लाल सलाम’
‘लाल सलाम ‘फिल्म क्रिकेट ड्रामा फिल्म है इसकी शूटिंग मुम्बई में 8 मई से शुरू हो गई है। वैसे इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग अप्रैल महीने में ही कंप्लीट हो चुकी है । लाल सलाम फिल्म इसी साल के अंत तक देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म कों ऐश्वर्या रजनीकान्त और लायका प्रोडक्शन पूरे भारत में रिलीज करने की तैयारी मे जी जान से लगे हुए हैं।