Manoj Muntashir Apology: फिल्म ‘आदिपुरुष‘ (Adipurush) के ‘छपरी’ डायलॉग्स की वजह से इस फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर की दर्शकों ने जमकर आलोचना की है। इतना होने बाद भी वो अपनी सफाई में बयान देते दिखाई दे रहें थे, जिसकी वजह से उनकी और भी किरकिरी हो गई थी।इतना हो जाने के बाद उन्होंने सभी दर्शकों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नया ट्वीट शेयर किया है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir Apology) के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अभी तक मनोज अपने बचाव में बयान दे रहें थे। वही मनोज अब हाथ जोड़कर माफी मांग रहें है।
मनोज ने माफी मांगते हुये सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है वो लिखते है की अपने भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से बिना शर्त माफी मांगता हूँ इस ट्वीट से मनोज ने स्वीकार किया कि फिल्म से दर्शकों की जन भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आगे लिखा कि भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें। दरअसल मनोज ने इससे पहले मनोज ने भगवान हनुमान को लेकर विवादित बयान दिया था कि वो भक्त थे, हमने उन्हें भगवान बनाया। इस बयान को लेकर मनोज को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir Apology) ने अपने नए ट्वीट में लिखा हैं, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त माफी मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!’
यूजर्स का आया रिएक्शन
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir Apology) ने माफी मांगी, वैसे ही ये उनका ट्वीट वायरल हो गया। उनके इसी ट्वीट पर यूजर्स भर-भरकर अपना रिएक्शन दिया हैं। एक दर्शक ने लिखा,फिल्म के ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।’ दूसरे ने लिखा, ‘तू अवसरवादी है।’ अन्य ने रिेएक्ट करते हुए लिखा, ‘तू हमारी क्षमा के लायक नहीं है।’
इससे पहले मनोज मुंतशिर ने भगवान बजरंग बली के ऊपर विवादित बयान देकर अपनी मुसीबतें बढ़ा ली थीं, जब उन्होंने कहा था कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें हम लोगों ने भगवान बनाया। इसके बाद से मनोज लोगों के निशाने पर आ गए थे। बाद में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था, इसलिए उन्हें सुरक्षा भीदी गई थी।
‘आदिपुरुष’ के ‘छपरी’ डायलॉग्स
फिल्म ‘आदिपुरुष के डायलॉग पर दर्शकों का खूब हंगामा हुआ था। खासतौरइस फिल्म में हनुमान जी के किरदार ने जो डायलॉग बोले थे, उसको लेकर लोगों में बहुत अधिक गुस्सा देखने को मिला था।इस फिल्म में हनुमान को यह कहते दिखाया गया है, ‘तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की।’ बवाल मचने के बाद फिल्म के कुछ डायलॉग्स बदल दिए थे। जैसे इस वाले डायलॉग में ‘बाप’ की जगह ‘लंका’ शब्द का इस्तेमाल किया गया।