OMG 2 Release: छह दिन से हो रही मीटिंग, CBFC के ख‍िलाफ कोर्ट जा सकते हैं मेकर्स, पोस्‍टपोन होगी ‘ओह माय गॉड 2’?

Date:

Share post:

फिल्म ‘ओह माय गॉड 2‘ (OMG 2 Release) की 11 अगस्‍त को रिलीज पर एक बार फिर से असमंजस के बादल छा गए हैं। अभी तक इस फिल्म के रिलीज को लेकर सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीचअभी तक कोई सहमति बनती हुई दिखाई नहीं ड़े रही है। रिव्‍यू कमिटी ने इस फिल्‍म को थोड़ा विवादित बताया है, वही दूसरी तरफ फिल्म मेकर्स A सर्टिफिकेट और 20 कट्स से नाराज है ,और उन्होने इसके खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर ली हैं।

फिल्म कलाकार अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2 Release) की रिलीज को केवल 13 दिन ही बचे हैं, लेकिन फिर भी अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को सर्टिफिकेट तक नहीं दिया है। वैसे यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 11 अगस्‍त को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ क्‍लैश करने वाली है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म मेकर्स फिल्‍म को थोड़ा पोस्‍टपोन करेंगे ,क्योकि फिल्म मेकर्स केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड के ख‍िलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सेंसर बोर्ड ने पहले इस फिल्‍म को रिव्‍यू के लिए रिव्यू कमेटी के पास भेजा था, कमेटी ने जहां इस फिल्म (OMG 2 Release) को ‘थोड़ा विवादित’ बताया है। ऐसे में फिल्म बोर्ड फिल्‍म को A सर्टिफिकेट देने की तैयारी में लगी हुई है, लेकिन फिल्म मेकर्स इससे काफी नाराज हैं। अब तो हालात ऐसे हैं, कि बीते छह दिनों से फिल्म मेकर्स और सेंसर बोर्ड के बड़े अध‍िकारियों के बीच लगातार बैठक हो रही है, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं आया है।

इस फिल्म को अमित राय के डायरेक्ट किया है।मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म’ओह माय गॉड2′ (OMG 2 Release) को 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज कर देंगे जिससे इस फिल्म को सिनेमाघरों में अध‍िक दर्शक मिलेंगे। लेकिन मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स इस फिल्‍म की रिलीज को पोस्‍टपोन करने की तैयारी में हैं। इसकी वजह यही है कि मेकर्स पहले तो फिल्‍म को A सर्टिफिकेट दिए जाने से नाराज हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office: 7 महीनों में हॉलिवुड फिल्मों ने की 700 करोड़ की कमाई, ‘फास्ट X’ से लेकर MI 7 और ‘ओपनहाइमर’ ने पीटा डंका

उनका मानना है कि फिल्‍म एक जरूरी सामाजिक मुद्दे पर बनी है, ऐसे में A सर्टिफिकेट मिलने से दर्शकों का एक बड़ा वर्ग फिल्‍म को नहीं देख पाएगा। दूसरा कारण इस फिल्‍म में लगाए गए 20 कट्स को बताया जा रहा है जिसे लेकर फिल्म मेकर्स नाराज़ हैं। इसी वजह से पिछले छह दिनों से सेंसर बोर्ड के अध‍िकारियों और फिल्म मेकर्स के बीच बैठक हो रही है। लेकिन इस बैठक का कोई नतीजा अभी तक नहीं निकल पाया है।

अभी बाकी है फिल्‍म का प्रमोशन और ट्रेलर रिलीज

साल 2012 में आई फिल्‍म ‘ओह माय गॉड’ (OMG 2 Release) की इस सीक्‍वल फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ साथ पंकज त्रिपाठी ,यमी गौतम और अरुण गोविल जैसे बड़े कलाकार लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्‍म का टीजर और दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस फिल्म के प्रमोशन का काम शुरू नहीं हो पाया है और ना ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो पाया है। फिल्म का सेंसर बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद ही प्रमोशन शुरू हो पाएगा। देरी के कारण फिल्म मेकर्स को बहुत काफी परेशानी हो रही है।

सेक्‍स एजुकेशन पर अटकी मेकर्स और सेंसर बोर्ड की सूई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्‍म सेक्‍स एजुकेशन पर आधारित है। फिल्म मेकर्स की चाहत यही है कि इस फिल्म को हर उम्र का दर्शक देख सके ,और इस तरह के गंभीर इस सामाजिक विषय पर चर्चा करे और अपनी राय कायम करे । वही दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड फिल्म ‘आद‍िपुरुष’ और हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ की वजह से जो बदनामी हुई थी उसकी वजह से वो फूंक-फूंककर कदम रखना चाहता है।इस फिल्‍म में अक्षय कुमार भगवान श‍िव के अवतार का रोल निभा रहे है। वही कलाकार पंकज त्र‍िपाठी श‍िव भक्‍त के रोल में दिखाई देंगे हैं।

‘OMG 2’ को पोस्‍टपोन करने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि मेकर्स फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2 Release) की रिलीज को पोस्‍टपोन करने की तैयारी में हैं,इसका कारण है यह है कि फिल्म मेकर्स बोर्ड से विवाद का निपटारा हो जाए और फिल्म के प्रमोशन के लिए भी टाइम भी मिल जाए । वैसे, यह पहला मामला नहीं है कि जब सेंसर बोर्ड ने किसी फिल्‍म को रिव्‍यू कमिटी को भेजा हो,और विवाद ना हुआ हो। इससे पहले भी शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को भी रिव्‍यू कमिटी के पास भेजा गया था, जिसके बाद ही इस फिल्म को रिलीज सर्टिफिकेट दिया गया था ।

होमोफोबिया पर आधारित है ‘OMG 2’ की कहानी?

फिल्म ‘ की कहानी को लेकर एक ‘रेडिट’ यूजर ने दावा किया था कि यह फिल्म होमोफोबिया पर बेस्ड है। यूजर का दावा है कि इस फिल्‍म में पंकज त्र‍िपाठी का किरदार एक होमोसेक्‍सुअल स्‍ट‍ूडेंट की आत्‍महत्‍या से काफी आहत हो जाता है। दरअसल फिल्म मे दिखाया गया है कि इस स्‍टूडेंट ने लोगों के तानों से तंग आकर चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे देता है । इसके बाद से ही पंकज होमोफोब‍िया पर लोगों का जागरूक करने का जिम्‍मा उठाते हैं।पर इसमें उन्‍हें काफी परेशानिओ का सामना करना पड़ता है फिल्म मे दिखाया गया है कि श‍िव भक्‍त पंकज त्र‍िपाठी की मदद के लिए खुद भगवान शिव अवतार लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...