इन दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Parineeti-Raghav Engagement) काफी चर्चा में हैं लेकिन चर्चा का विषय राजनीति नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ से जुड़ा हुआ है । दरअसल एक्टर परिणीति चोपड़ा और राघव इसी शनिवार को दिल्ली में दोनों सगाई करने वाले हैं ,इसी बात की चर्चा इन दिनों मीडिया में देखने को मिल रही है।
अपनी सगाई के लिए राघव और परिणीति (Parineeti-Raghav Engagement) मुंबई से दिल्ली आ चुकें हैं। इस शनिवार दोनों की सगाई होनें वाली है। जिसमें परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही हिस्सा लेंगे। मुंबई एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट तक दोनों के चेहरे पर खुशी को देखा गया। वैसे अभी सगाई किस होटल या बैंकेट होगी ये पता नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा की सेंट्रल दिल्ली के किसी होटल में सगाई का प्रोग्राम है। राघव और परिणीति दोनों कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के दोस्त हैं। इस साल की शुरुआत में इन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा उड़ी।
मीडिया रिपोर्ट से ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti-Raghav Engagement) की सगाई की जानकारी मिली है। वैसे अभी तक राघव और परिणीति चोपड़ा ने अपनी सगाई की बात खुद से नहीं बताईं। 13 मई को सगाई का प्रोग्राम दिल्ली में हैं,जिसके लिए राघव और परिणीति चोपड़ा मुंबई से दिल्ली पहले ही आ चूकें हैं ।
9 मई की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान होने वाली दुल्हन परिणीति सुर्ख लाल रंग के कपड़ों में दिखीं, वहीं राजनेता ने काली शर्ट और पैंट पहनकर खुद को सिंपल लुक दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये दोनों इस साल अक्टूबर तक विवाह के सूत्र में बंध सकते हैं । लेकिन अभी तो उनकी सगाई को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। राघव काली शर्ट और पैंट पहनकर खुद को सिंपल लुक दिया। वही परिणीति सुर्ख लाल रंग के कपड़ों में दिखीं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पपाराजी ने पूछा- शादी में बुलाओगी ना परिणीति
दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही पत्रकारों ने राघव और परिणीति को घेर लिया । और उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल करने लगे। इस पर कुछ पत्रकारों ने राघव और परिणीति से कहा की शादी में बुलाओगे या नहीं इस सवाल के जवाब में मुस्कुरकर दोनों आगे चले जाते हैं।
हाथों में रिंग और परिणीति चोपड़ा की सगाई
परिणीति और राघव चड्ढा अपनी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन लगातार इन्हें डिनर डेट और एयरपोर्ट पर देखा जा रहा है। बीते दिनों भी इन्हें जब रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया था, तो इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी रिंग फ्लॉन्ट की थी। इससे लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि इनकी सगाई हो गई है। हालांकि सच क्या है ये तो वही जानें। मगर बीच में ये भी खबर आई थी कि दोनों का रोका अप्रैल में हो चुका है और सगाई 13 मई को दिल्ली में होनी है।
‘इंडिया टुडे ‘के अनुसार इन दोनों की सगाई सेंट्रल दिल्ली में होगी लेकिन अभी होटल का नाम पता नहीं चल सका है। सगाई की शुरूआत ‘अरदास’ या प्रार्थना से होगी ऐसा मीडिया रेपोर्ट्स से खबरे आ रहीं हैं । इस सगाई में फॅमिली और दोस्त शामिल होंगे ऐसी खबरे आ रही हैं। इसके अलावा एक सूत्र ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि सगाई सेंट्रल दिल्ली में होगी और इसकी शुरुआत ‘अरदास’ या प्रार्थना से होगी। समारोह में परिणीति और राघव दोनों के परिवारों के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे। सभी मेहमानों के लिए सेंट्रल दिल्ली में लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी।
परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म
अभी कुछ दिन पहले ही अपनी अक फिल्म की शूटिंग पूरी की है,ये फिल्म इम्तियाज़ अली की है ।परिणीति चोपड़ा इसके साथ साथ दिलजीत के साथ ‘चमकीला’ फिल्म में नज़र आएंगी।