दुनियाभर में गदर काट रही मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-2 (PS-2 Box Office) कमाई के मामले में नया इतिहास रच रही है। हालाकि हिन्दी भाषी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
शुक्रवार, 28 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म (PS-2 Box Office) ने 3 दिन के अंदर 80 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई की, ट्रेड analyst रमेश बाला के मुताबिक वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले वीकेंड मे 150 करोड़ की कमाई की है । ये फिल्म चोल राजवंश पर बेस्ड है जिसमे मुख्ये रूप से चियान विक्रम,ऐश्वर्या राय,कीर्ति ,जयम और तृष्णा कृष्णन ने काम किया है।
लायका प्रॉडक्शन की फिल्म ‘ पोन्नियिन सेल्वन’ का पहला पार्ट 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुआ था। फिल्म महाप्रतापी चोल राजा अरुलमोरीवर्मन के सम्राट बनने पर आधारित है ‘पोन्नियिन सेल्वन नेही राजेद्र प्रथम के नाम से चोल साम्राज्य पर शासन किया था ,जो की आगे चल के चोल के नाम से प्रसिद्ध हुआ। पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2 Box Office) भारतीय सिनेमा की सबसे महंगीफिल्मों मे से एक है इसका बजट 500 करोड़ है ऐसे मे हिट टेग लेने केन लिए फीम को जबर्दस्त कमाई करनी पड़ेगी ।
फर्स्ट वीकेंड में देश में 79.34 करोड़ का नेट कलेक्शन
‘sacnik’ वैबसाइट के मुताबिक मणि रत्नम की इस फिल्म (PS-2 Box Office) ने 24 करोड़ की कमाई ओपनिंग डे पर कर डाली थी । मूल रूप से तमिल मे बनी यह फिल्म हिन्दी ,तेलगु ,मलयालम और कन्नड मे भी रिलीज हुए है,फिल्म को तमिल के अलावा दूसरी भाषा अच्छा रिज़ल्ट नहीं मिला है । रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 26.2 करोड़ कमाए जबकि रविवार को 29.4 करोड़ की कमाई की ,इस त्राह फले वीकेंड मे फिल्म ने 79.34 करोड़ की कमाई करी है ।
हिंदी में तीन दिनों में सिर्फ 7 करोड़ की कमाई
‘पोन्नियिन सेल्वन’ साल 1955 मे मशहूर लेखक के द्वारा लिखे गए उपन्यास पर आधारित फिल्म हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी स्थिति मे नहीं है । हिन्दी भाषा मे इसने महज 7 करोड़ रुपए की कमाई करी है इसी तरह त्राह तेलगु मे भी इसने 7.37 करोड़ की कमाई करी है । मलयालम वर्जन से 3.73 करोड़ कमाई हुए है कन्नड वर्जन मे 7 लाख का करोबार हुआ है फिल्म ने तीन मे सबसे अधिक 61.17 करोड़ तमिल वर्जन से कमाए हैं ।
वर्ल्डवाइड ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने कमाए 150 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार दुनिया भर मे कमाई के मामले में ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 2’ नए -नए झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने 3 दिन मे 150 करोड़ की कमाई दुनिया भर के सिनेमा हॉल से कर ली है। बीते साल रिलीज हुए ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 266.54 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी, जबकि फिल्म ने दुनिया भर से 488.36 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को हिट होने के लिए करनी होगी मेहनत
सोमवार को मजदूर दिवस के कारण देश के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी भी है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ वीकडेज यानी सोमवार और इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती हैं।
मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1’ का कुल बजट 250 करोड़ था, जबकि फिल्म के पार्ट 2 का बजट भारी भरकम है। ऐसे में फिल्म की कमाई की रफ्तार बढ़ना बहुत ज़रूरी है। 1 मई दिन सोमवार को मजदूर दिवस होने के कारण देश भर के कई राज्यों में सरकारी छुट्टी का ऐलान हुआ है। ऐसे में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कमाई बढ़ने की उम्मीद है।