PS-2 Box Office: अप्रैल, 2023 में बड़े पर्दे पर दो फिल्मे रीलीज़ हुईं, ईद पर सलमान खान की मूवी (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)रीलीज़ हुए जिसे देख दर्शको को काफी निराशा का सामना करना पड़ा दबंग कहे जाने वाले सलमान खान का क्रेज खत्म होता लग रहा है । इसके कुछ दिनों बाद ऐश्वर्या राय की’पोन्नियिन सेल्वन 2′ (Ponniyin Selvan 2) थिएटर्स में आई।
इन दोनों फिल्मों मे सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से दर्शको को काफी उम्मीद थी लेकिन सलमन खान की फिल्म दर्शको को अपनी तरफ बाध न सकी । ऐश्वर्या की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (PS-2 Box Office) ने दिन मे ही सलमान खान को तारे दिखा दिये । मणि रत्नम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया । इन दोनों फिल्मों से कितनी कमाई हुई ये सब जानते है
28 अप्रैल, 2023 को Ponniyin Selvan 2 रीलीज़ हुई थी इस फिल्म (PS-2 Box Office) के रीलीज़ होने के महज छह दिनों के अंदर रेकॉर्ड कमाई की और 200 करोड़ से अधिक की कमाई करके बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया।
250 करोड़ के रेकॉर्ड मार्क को पार करने की फिराक में हैं इस फिल्म मे ऐश्वर्या राय के साथ साथ विक्रम ,जयम रवि और तृषा जैस बड़े कलाकारो ने काम किया हैं । ताज़ा आकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने 3 मई ,2023 को 8 करोड़ की कमाई की जिसके बाद ponniyin selven 2 की टोटल इंडियन कलेक्शन 122।25 करोड़ रुपए है ,
‘KKBKKJ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पिछले महीने की 21 तारीख को रीलीज़ हुए, ईद के मौके पर भीं सलमान खान की फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी सलमान खान क एक दौर था जब उनकी फिल्म के लिए दर्शक पागल हुए घूमते थे।
भाई जान का वो जलवा खत्म होता नज़र आ रहा है तभी तो ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ से 2 हफ्ते बाद रीलीज़ हुई लेकिन कमाई मे सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान ‘को दिन मे तारे दिखा दिये हैं सलमान खान की फिल्म ने 10 दिन में महज 100 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की है ‘किसी का भाई किसी की जान फिल्म मे पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयल, पलक तिवारी, वेंकटेश और पलक तिवारी ने भी काम किया है।