ऑस्कर विजेता एआर रहमान (AR Rahman) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है ,जिसमे पुणे पुलिस उनके लाइव कॉन्सर्ट को बंद करने के लिए कह रही है। वर्ल्ड फ़ेमस म्यूजिशियन के कॉन्सर्ट की हैरान करने वाली वीडियो और फोटोज सामने आई हैं।
पुणे पुलिस को लाइव कॉन्सर्ट को रोकने के लिए दखल करना पड़ा जब यह म्यूजिक कॉन्सर्ट रात 10 बजे के बाद भी चलता रहा, जिसके लिए परमिसन नहीं है कि आप रात 10 बजे के बाद कोई म्यूजिक या लाउडस्पीकर को पब्लिक प्लेस मे नहीं चला सकते।
वायरल वेदियो मे साफ तौर से दिख रहा है , कि ए आर रहमान (AR Rahman) अपना लास्ट म्यूजिक कर रहे हैं। वह गाने मे इतना खो जाते हैं कि उन्हे एहसास ही नहीं होता कि कब रात 10 का टाइम ओवर हो जाता हैं इसको देखते हुए पुलिस निरीक्षक म्यूजिक शो को बंद करने का इशारा करते है, इतना हि नहीं म्यूजिक बैंड और कलाकारो को तुरंत सब बैंड करने का आदेश देते हुए स्टेज पर चढ़ जाते हैं।
पुणे पुलिस ने इसे तुरंत रोकने का दिया निर्देश
पुणे पुलिस के डीसीपी ज़ोन 2 को पाटिल ने कहा ‘एआर रहमान (AR Rahman) को टाइम का पता हि नहीं चला और वो रात 10 बजे के बाद भी गाते रहे’जिसको देखते हुए वहा मौजूद पुलिस अधिकारी ने उन्हे कोर्ट के आदेश के बारे मे अवगत कराया और शो को तुरंत का आदेश दिया। वायरल वीडियो मे पुणे पुलिस काफी नाराज़ ओर गुस्से मे दिख रही है।
वाइफ को हिंदी की जगह तमिल में बोलने को कहा था
ए आर रहमान (AR Rahman) एक इवेट को लेकर चर्चा मे रहे थे। इस कॉन्सर्ट मे उनकी पत्नी भी थी जिसमे ए आर रहमान अपनी पत्नी से कहते हुए नज़र आ रहे थे कि हिन्दी मे नहीं अप तमिल मे अपनी बात रखे। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी किरकिरी होते हुए देखा गया,लेकिन उसी विडिओ मे रहमान कि पत्नी अपनी बात इंग्लिश मे रखते हुए नज़र आ रही हैं कि मुझे तमिल नहीं आती इसलिए रहमान उनकी लेग पुलिंग कर रहे हैं।