सिनेमा और राजनीति का रिश्ता इन दिनों काफी चर्चा मे हैं। चाहे स्वरा भास्कर और फहद की शादी हो या आम आदमी के नेता राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Raghav Chadha Parineeti Love Story) का रिश्ता हो। भले ही ये अपने फील्ड के दिग्गज रहें हों । कभी हार का सामना न किया हो लेकिन प्यार के फील्ड में अपना दिल हार बेठे। लिस्ट तो ऐसे प्रेमी जोड़ो की लंबी है। लेकिन राघव और परि की प्यार की कहानी नई हैं।
दरअसल 13 मई को प्रेमी जोड़े (Raghav Chadha Parineeti Love Story) ने सगाई करके अक दूसरे का होने का फैसला कर लिया है। काफी दिनों से राघव और परि की लव स्टोरी मीडिया मे काफी चर्चा का विषय बनी हुए थी। फैंस की नजरे इन पर लंबे वक़्त से बनी हुए थी । इस प्यार की शुरुआत कब और कहा से हुई आपको सब बताते हैं ।
राघव और परिणिती (Raghav Chadha Parineeti Love Story) एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे । जब से हम लोगों को इन दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं था ,दरअसल राघव और परि अपने कॉलेज टाइम से ही अक दूसरे को जानते थे। बात काफी साल पुरानी हैं । जब ये दोनों की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर मे एक साथ पढ़ाई कर रहे थे । तभी से इनके प्यार के जन्म की शुरुआत हुईं। राघव को पहले ये पता नहीं था की वो इतने बड़े राजनेता बनेंगें और न ही परिणीति को पता था की वो सिनेमा की फ़ेमस हस्ती बनेंगी ।
यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राघव और परि दोनों ही अपने अपने फील्ड में काफी आगे निकाल गए । लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इनके रिश्ते को लेकर । यशराज चोपड़ा की फिल्म कंपनी में परि को काम मिल गया। वही राघव ने सीए के तौर पर काम करना शुरू कर दिया । लेकिन वो कहते है न की ऊपर वाला हमारे बारे मे क्या सोच के बेठा है । उसका पता किसी को नहीं होता।
परिणीति नें यशराज फिल्म की ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ के जरिये फिल्मों में डेब्यू करना शुरू किया तो दूसरी तरफ राघव नें दिल्ली में आम आदमी पार्टी में बतौर नेता के रूप में काम करना शुरू किया ,और बहुत की कम उम्र में राज्यसभा संसद बन गए। लेकिन दोनों की बात और मुलाकात बदस्तूर जारी रही । जो दोनों को प्यार तक ले आई ।
सूत्रो की माने तो राघव फिल्म शूटिंग के दौरान भी परि से मिलने जाया करते थे । दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक़्त बिताया करते थे। दोनों की मुलाकात अब प्यार की तरफ बढ़ चुकी थी । पहले दोनों चुपचाप तरीके से मिलते थे लेकिन आहिस्ता आहिस्ता बात बढ़ती चली गई और दोनों के प्यार की कहानी सबको पता चल गए ।उसके बाद से अक्सर राघव और परि को एक साथ देखा जाने लगा । इस तरह इन दोनों का प्यार मीडिया में शुर्खिया बटोरने लगा। जिसका परिणाम आज हमारे सामने है ।