RARKPK Booking: शुरू हो गई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की एडवांस बुकिंग, टिकट को लेकर आया करण जौहर का अपडेट

Date:

Share post:

जल्द ही एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ (RARKPK Booking) सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।इस फिल्म के एक्टर्स अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल अभी से ही जीत चूकें हैं।

माना जा रहा है कि करण जौहर की यह फिल्म (RARKPK Booking) साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। वहीं दर्शक लगभग 7 वर्षों के बाद फिल्ममेकर करण जौहर का जादू देखेंगे। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की टीम अभी फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त है ,प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वही फिल्म की अभी से ही एडवांस बुकिंग देखने को भी मिल रही हैं। इससे पता चलता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना उत्साह है ।

वही अब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (RARKPK Booking) की रिलीज से पहले ही , करण जौहर ने सोशल मीडिया पर घोषणा भी कर दी है कि दर्शक अपने टिकट पहले से बुक कर सकते हैं। यह उन दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो स्क्रीन पर फिल्म ‘रॉकी और रानी का जादू’ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

इस फिल्म (RARKPK Booking) का पोस्टर अपलोड करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘मेरे पेट में तितलियां उड़ रही हैं और आप सभी के लिए प्यार उमड़ रहा है। मैं अपने दिल के टुकड़े को बड़े पर्दे पर आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार कर रहा हूं। आप लोग अभी से अपने टिकट बुक कर सकते है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रीलीज़ होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn के लिए भीख मांगो आंदोलन, नासिक में एक्‍टर से नाराज फैन का वीडियो वायरल

फैंस ने कह दिया ब्लॉगबस्टर फिल्म

जैसे ही करण जौहर ने इस फिल्म का पोस्टर अपलोड किया गया, वैसे ही नेटिज़ेंस ने फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए कमेंट सेक्शन पर अपना कब्जा कर लिया। उनमें से ज्यादातर फैंस ने लिखा, ‘इसे स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ एक फैंस ने लिखा, ‘एक और ब्लॉकबस्टर।’ कॉमेंट सेक्शन से पता चलता है कि क्यों ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।वही बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी फिल्ममेकर के प्रति अपना सपोर्ट दिखाते हुये एक कमेंट किया और लिखा, ‘चलो चलें।’

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज डेट और कास्ट

फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े कलाकारों ने लीड रोल्स किया हैं।इस फिल्म में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े कलाकारों के नाम भी शामिल हैं जैसे चूर्णी गांगुली और टोटा रॉय चौधरी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...