जहां एक तरफ करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ (RARKPK) लोगों को खूब पसंद आ रही है, तो वही दूसरी तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म की खूब बुराई करते हुये कंगना रनौत ने करण जौहर को खुली बात कही है कि उन्होंने इस घटिया फिल्म पर 250 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की नई रोमांटिक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (RARKPK) पर अपना व्यू रखते हुये कहा कि करण जौहर खुद को ‘भारतीय सिनेमा का बेड़ा उठाने वाला’ समझते है। इसी बात को लेकर उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की खूब आलोचना की है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘दर्शकों को अब और बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने नकली सेट और ऊपर से नकली कपड़ों से भरी खराब फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया है, जो वास्तविक जीवन में भी इस तरह के कपड़े पहनते हैं, उनके दिल्ली जैसे गंदे घर कहां हैं? क्या बकवास है। नब्बे के दशक की अपनी पुरानी फिल्मों की नकल करने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए। साथ ही वह इस मूर्खता पर 250 करोड़ कैसे खर्च कर देते हैं? उन्हें इस तरह का पैसा कौन देता है वहीं दूसरी तरफ अच्छा टैलेंट पैसे पाने के लिए संघर्ष करता रहता है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (RARKPK) की तुलना पिछले हफ्ते की हॉलीवुड रिलीज फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ से की, जो साइंटिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर बेस्ड है।
कंगना ने लिखा, ‘भारतीय दर्शक परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान को देख रहे और यहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना चल रहा है, और इस पर 3 घंटे लंबी फिल्म भी बन रही है, लेकिन उन्हें एक डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ की क्या ज़रूरत है ये तो कम भी बन सकती है। दूसरी बार इस तरह करने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए। अपने आप को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का रक्षक कहते हो वही दूसरी तरफ इसे लगातार पीछे ले जा रहे हो। पैसे बर्बाद न करें, यह इंडस्ट्री के लिए आसान वक़्त नहीं है, अब रिटायर हो जाएं और यंग फिल्म मेकर्स को आने का मौका दीजिये।
रणवीर सिंह को भी सुनाया
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर के साथ साथ रणवीर सिंह की क्लास भी लगाई। उन्होंने लिखा, ‘रणवीर सिंह को मेरी ईमानदारी से सलाह है कि उन्हें करण जौहर और उनके ड्रेसिंग सेंस से प्रभावित होना बंद कर देना चाहिए। उन्हें एक नॉर्मल इंसान की तरह कपड़े पहनने चाहिए, जिस तरह से धर्मेंद्र या विनोद खन्ना जी अपने दिनों में भारतीय लोगों की तरह कपड़े पहनते थे। कृपया सभी साउथ के एक्टर को देखिये वह कैसे कपड़े पहनते हैं और अपनेआप को बड़ी गरिमा के साथ रखते हैं। इस तरह के लोग हमारे देश की संस्कृति को बर्बाद नहीं करते हैं।’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई
इस बीच, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। और फिल्म को अच्छा रिव्यू भी मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन इसने 11.10 करोड़ रुपये की मोटी कमाई भी कर डाली है।