फिल्म ‘आरआरआर’ के सुपरहिट होने के बाद से ही दर्शकों को इसके सीक्वल (RRR Sequel) का इंतजार बहुत लंबे टाइम से है। इस सीक्वल को लेकर राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने मीडिया को बताया कि वो इसके स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, इस फिल्म का अफ्रीका में सेट है। उन्होंने आगे ये भी जानकारी दी है कि एसएस राजामौली इस वक्त महेश भट्ट के साथ उनकी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
वैसे साल 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘आरआरआर’ है। इस साउथ मूवी ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, बल्कि इस साल की शुरुआत में ही ऑस्कर भी जीता था। वही अब इस फिल्म के सीक्वल (RRR Sequel) को लेकर दर्शकों जोरशोर से चर्चा हो रही है। वैसे डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी तरफ से कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके पिता और इस फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने मीडिया में हिंट दिया है कि इस फिल्म का सीक्वल दो हीरो को लेकर अफ्रीका में सेट किया जा सकता है।
विजयेंद्र प्रसाद से फिल्म आरआरआर’ के सीक्वल (RRR Sequel) के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये हां और ना दोनों है।’ वो बोले कि वैसे साल 2022 में फिल्म की रिलीज होने के बाद उन्होने बेटे के साथ सीक्वल के लिए आइडिया ज़रूर शेयर किया था।
आइडिया आया पसंद
आगे उन्होंने कहा, फिल्म ‘आरआरआर की रिलीज के बाद मैंने सीक्वल (RRR Sequel) का एक आइडिया अपने बेटे के साथ शेयर किया, जहां कहानी सीता राम राजू (राम चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के साथ अफ्रीका में जारी है।’ उन्होंने आगे ये भी बताया कि डायरेक्टर एसएस राजामौली को उनका यह आइडिया पसंद भी आया था और उन्होंने मेरे से इसको पूरी स्क्रिप्ट के रूप में बनाने के लिए कहा था।
महेश बाबू संग शूटिंग में बिजी हैं राजामौली
आगे उन्होने ये बताया कि SS Rajamouli इस वक्त अपनी नैक्सट फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं,इस फिल्म में महेश बाबू भी दिखाईं देंगे । इस फिल्म के खत्म होने के बाद ही वो अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचेंगे । विजयेंद्र प्रसाद ने आगे कहा, ‘मैं अपने बेटे को जानता हूं, इसलिए वो सीक्वल के आइडिया पर तब तक ध्यान नहीं देंगे, जब तक महेश के साथ उनकी फिल्म पूरी नहीं हो जाती। मेरे बेटे का कहना है कि पहले एक फिल्म कि शूटिंग को अच्छे से कर लिया जाए ,इसके बाद अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आती है और दोनों हीरो को स्क्रिप्ट पसंद आती है और उनके पास समय है…।’ इससे पहले विजयेंद्र ने एक न्यूज चैनल को बताया था कि ‘आरआरआर ‘ के सीक्वल का डायरेक्शन कोई हॉलीवुड डायरेक्टर ही करेगा।
राजामौली ने कही थी ये बात
एक्टर एसएस राजामौली ने नवंबर में शिकागो में ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग के दौरान कहा था कि उन्हें इस फिल्म का सीक्वल बनाने में बहुत अच्छा लगेगा। आगे उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा डिटेल्स शेयर अभी हम यहाँ नहीं कर सकते, लेकिन उनके पिता ने एक आइडिया शेयर किया है, और वो कहानी पर काम भी कर रहे हैं।