Saba Saudagar Wedding: शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई थीं। इसी बीच वेब सीरिज ‘गंदी बात’ के चौथे सीजन में काम आकर चुकी अभिनेत्री सबा सौदागर (Saba Saudagar) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और लेखक-निर्देशक चिंतन शाह (Chintan Shah) के साथ शादी कर ली है।
यह भी पढ़ें : Web Series on OTT: पांच वेब सीरीज, जो खोल देंगी दिमाग के सारे तार, हर मर्डर के पीछे छिपे हैं गहरे राज!
सबा (Saba Saudagar) ने अपनी शादी की तस्वीरे और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। सबा और चिंतन ने 10 मई 2023 को कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और इसके बाद 11 मई को दोनों ने अपने करीबी लोगों और दोस्तों के बीच गोवा में शादी की।
View this post on Instagram
गोवा में रचाई शादी
सबा (Saba Saudagar) और चिंतन (Chintan Shah) ने बेहद सादगी से गोवा के बीच पर शादी की। इस खास मौके पर सबा का ब्राइडल लुक प्रियंका चोपड़ा के लुक की याद दिला रहा है।
View this post on Instagram
सालों तक किया एक-दूसरे को डेट
बता दें कि सबा और चिंतन पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लोगों ने उनसे कहा था कि शादी सिर्फ एक औपचारिकता होती है।
View this post on Instagram
6 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में है सबा
सबा सौदागर को एक्टिंग वर्ल्ड में आये हुए 6 साल हो गए है। उन्होंने 2018 में आई वेब सीरिज ‘रीयूनियन’ में लीद रोल निभाया था। सबा ने ‘बू सबकी फटेगी’, क्रैकडाउन और गंदी बात सीजन 4 में भी काम किया है। सबा आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ में संय मल्होत्रा वाले रोल के लिए शार्ट लिस्ट हुई थीं।