पिछले कई साल से ईद पर रिलीज हो रहीं Salman Khan की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं। इनमें ‘ट्यूबलाइट’ से लेकर ‘भारत’ और ‘राधे’ तक शामिल हैं। इससे बुरा हाल ‘किसी का भाई किसी की जान’ का होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब ये खबर आ रही है कि सलमान अपने प्रोजेक्ट्स की पसंद के बारे में सोच-विचार के मूड में आ गए हैं।
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर सकी,सलमान खान का क्रेज कम होता लग रहा हैं ,सलमान के फेंस भी अब उनसे कहने लगे हैं कि अच्छी स्क्रिप्ट को लेकर फिल्म बनाए ,वेसे सलमान खान को ये बात समझ आ गई है कि उनके फैंस को उनकी फिल्म कुछ खास अच्छी नहीं लगी है। अगले साल ईद को फैंस को सलमान खान कि फिल्म देखने को नहीं मिलेगी ।
पिछले कुछ सालो से देखा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) जिनका लोहा भारतीये फिल्म इंडस्ट्री मे माना जाता था ,वो कम होता हुआ दिख रहा है। ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’से लेकर सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘राधे’ से लेकर ‘भारत’ जैसी फिल्मों का बुरा हाल हुआ हैंइसी को देखते हुए सलमान खान अपने नैक्सट प्रोजेक्ट को काफी सोच समझ के मूड मे लग रहे हैं ।
यह भी पढ़ें: PS-2 Box Office: दुनियाभर में गदर काट रही ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट-2’, 3 दिन में कमा लिए 150 करोड़
इसी को देखते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘टाइगर 3के लिए नवम्बर 2023 तक रुकना चाहते हैं ,जिससे साफ तौर से लग रहा है सलमान खान अभी जल्दबाज़ी मे कोई फिल्म साइन करना नहीं चाहते हैं । एक न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक सलमान खान को छह प्रोजेक्ट ऑफर किए हैं । लेकिन सलमान जल्दबाज़ी मे अभी कोई फैसला लेने के मूड मे नहीं हैं ।
ईद 2024 में नहीं रिलीज होगी सलमान की कोई मूवी
‘टाइगर 3’के दीवाली के आसपास रिलीज होने के बाद जो रिस्पॉन्स होगा उसके बाद सलमान खान अगले प्रोजेक्ट के बारे सोचेंगे। अगर ऐसा होता है तो सलमान खान 2024 की ईद को कोई न्यू फिल्म अपने दर्शको तक नहीं ला पाएंगे। ‘टाइगर 3’के डायरेक्टर मनीष शर्मा है। कटरीना कैफ के साथ साथ इस फिल्म मे शाहरुख खान भी दर्शको को नज़र आएंगे ।
धमकियों और सिक्योरिटी को लेकर की चर्चा
सलमान खान को पिछले कुछ दिनो से जान से मरने धमकी मिल रही हैं ,इसके जवाब मे सलमान खान ने कहा हमेशा सेफ़्टी मे रहना अच्छा नहीं लगता है लेकिन सेफ़्टी को मद्देनजर सुरक्षा मे रहना उचित होगा ,सलमान ने बताया की अब वो टाइम नहीं है की रोड पर साइकिल चला कर कही जाए । इतनी सेफ़्टी मे रहना अच्छा नहीं लगता हैं ,लेकिन ये ज़रूरी है।
करण जौहर संग करेंगे फिल्म!
सलमान खान करण जौहर की अगली फिल्म मे नज़र आएंगे ,सलमान खान ने करण जौहर के साथ 25 साल पहले फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’मे साथ काम किया हैंइस फिल्म मे सलमान खान लीड रोल मे नहीं थे ,इसलिए उन्हे स्क्रीन पर बहुत अच्छा स्पेस नहीं मिला था लीड रोल मे शाहरुख खान के साथ काजोल भी थी।