साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर पुरी जगन्नाध की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट‘ (Double iSmart) में विलन के रोल में संजय दत्त (Sanjay Dutt) दिखाई देंगें । संजय दत्त के जन्मदिन पर इस फिल्म से उनका पहला लुक दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार बहुत ही गजब लग रहा हैं।संजय दत्त सिगार पीते हुए फोटो में काफी डरावने लग रहें हैं ।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन बन चुके बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) को राम पोथिनेनी की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ (Double iSmart) में लिया गया है। इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त बिग बुल की भूमिका निभाते हुये दिख रहे हैं।
इस फिल्म का संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर (Sanjay Dutt New Look) रिलीज किया गया है ,इस पोस्टर में उन्हें काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाया गया है। संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म के मेकर्स ने बड़ा ऐलान करते हुए संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में संजय ने काले रंग का सूट पहना हुआ है , जिससे वह काफी आकर्षक रहें है,फंकी हेयरस्टाइल, दाढ़ी और अंगूठियां, एक शानदार घड़ी और एक टैटू में संजय दत्त काफी अलग लग रहें है। इस पोस्टर में संजय बंदूक की नोकों से घिरे बैकग्राउंड में सिगार पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt New Look) ने लिखा, ‘जनता के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध जी और एनर्जी से भरे उस्ताद राम सेज के साथ काम करना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। इस फिल्म में बिगबुल का किरदार निभाकर खुशी हो रही है। फाई मास एंटरटेनर डबल इस्मार्ट इस सुपर-टैलेंटेड टीम के साथ मिलकर काफी एक्साइटेड हूं और 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
‘डबल आईस्मार्ट’ में विलन बने संजय दत्त
इस फिल्म में संजय दत्त राम पोथिनेनी और पुरी जगन्नाध की पैन इंडिया फिल्म में एक क्रूर रूप के साथ दिखाई देंगे। ‘डबल आईस्मार्ट’ (Double iSmart) उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म आईस्मार्ट शंकर का अगला पार्ट है, जो 18 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह फिल्म बेहद सफल रही।
वैसे पुरी जगन्नाध पहले पार्ट के बाद सीक्वल का भी निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म को पुरी कनेक्ट्स के तहत पुरी जगन्नाध और चार्मी कौर बना रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 8 मार्च, 2024 को महा शिवरात्रि के मौके पर दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सीक्वल तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
‘डबल आईस्मार्ट’ की कास्ट
इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हुई है और अभी फिलहाल मुंबई में इसका पहला शेड्यूल चल रहा है। उन्होंने कोरियोग्राफर केचा खम्फकडी के साथ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के साथ शुरुआत की। यह देखना बाकी है कि लीड एक्ट्रेस भी वही होंगी या फिल्म मेकर्स नए नामों की घोषणा करेंगे। हालांकि, कलाकारों और क्रू की घोषणा करनी अभी बाकी है।