क्रूज ड्रग्स मामले से जुड़े केस में नया मोड़ जल्दी ही देखने को मिल सकता है। दरअसल एनसीबी के रिटायर्ड ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े जहां इस मामले में गिरफ्तार होने से फिलहाल 23 जून तक बचे हुए है। वहीं दूसरी तरफ खबर ये आ रही है, कि CBI केस को आगे बढ़ाने के लिए शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
समीर वानखेडे की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल शाहरुख खान के मैनेजर पूजा ददलानी ने CBI से पूछताछ में एनसीबी की विजिलेंस टीम को बताया था की समीर वानखेड़े की टीम ने शाहरुख खान से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी। और आर्यन खान को बचाने के लिए 18 करोड़ रुपये की की डील पक्की हुई थी,यही नहीं इस डील की टोकन मनी 50 लाख उसी टाइम दिये गये थे। इसी डील की बात इस केस के गवाह गवाह प्रभाकर सेल ने भी अपने आखिरी बयान में भी कही गई थी।
न्यूज़ पेपर हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी Sameer Wankhede द्वारा कथित जबरन वसूली की जांच के सिलसिले में Shah Rukh Khan और उनके बेटे Aryan Khan के बयान दर्ज करने की योजना बनाई है।
वहीं नाम न बताने की शर्त के साथ इस केस से जुड़े ऑफिसर ने एक न्यूज़ वेबसाइट को बताया की हम जल्द ही आर्यन खान के बयान दर्ज करेंगे, जिन्हें NCB ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उनके पिता शाहरुख खान का भी बयान लिया जाएगा, जिनसे कथित तौर पर समीर वानखेड़े के इशारे पर आरोपी किरण गोसावी और सैनविल डिसूजा ने 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। जबरन वसूली की इस साजिश की नीव तक जाने के लिए उनके बयान दर्ज करना जरूरी है।’
इस केस से जुड़ी जांच एजेंसी ने मई महीने में भी समीर वानखेडे से थोड़ी बहुत जानकारी ली थी। लेकिन ठीक ढंग से जांच के लिए अभी अदालत की मंजूरी का इंतज़ार कर रही है। वैसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े को 23 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे रखी है।
18 करोड़ में फाइनल हुई डील, किरण गोसावी ने ली थी 50 लाख टोकन मनी
सीबीआई ने 11 मई को समीर वानखेड़े, एनसीबी के पूर्व पुलिस अधीक्षक विश्व विजय सिंह, खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, किरण गोसावी और सैनविल डिसूजा के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज की। यह मामला तब दर्ज हुआ, जब NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विजिलेंस की विशेष जांच दल ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि शाहरुख खान के बेटे को फंसाने के बदले में बॉलीवुड एक्टर से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रची गई थी। बाद में यह डील 18 करोड़ रुपये पर फाइनल हुई थी। किरण गोसावी ने तब 50 लाख रुपये टोकन मनी के तौर पर ली भी थी।
CBI ने सैनविल डिसूजा से की पूछताछ
इस केस से जुड़े एक ऑफिसर ने एक न्यूज़ रिपोर्टर ने बताया है की बीते मंगलवार को सैनविल डिसूजा नॉर्मल पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद क्रूज पर छापा मारने वाली टीम के बाकी के अधिकारियों से कुछ दिनों बाद पूछताछ की जाएगी।
वॉट्सऐप चैट्स और कॉल डिटेल खंगाल रही CBI
वही दूसरे ऑफिसर ने बताया की सीबीआई उस टाइम के ऑफिसर के तकनीकी और कागजी एविडेन्स का अच्छे तरीके से जाँच पड़ताल करने में लगी है। इनमें आरोपी के वॉट्सऐप चैट, एनसीबी की डिटेल इंटरनल रिपोर्ट, समीर वानखेड़े की छापेमारी टीम के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और गवाह शामिल हैं।
SIT ने माना- ड्रग डीलिंग रैकेट का हिस्सा नहीं थे आर्यन खान
इससे पहले एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व वाली एसआईटी ने छापेमारी की जांच के दौरान आर्यन, शाहरुख खान और उनके मैनेजर पूजा ददलानी से बात की थी। छापेमारी के एक दिन बाद 3 अक्टूबर, 2021 को आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी ने पिछले साल 27 मई 2022 को आर्यन खान को यह कहते हुए क्लीनचिट दे दी कि वह किसी भी बड़े ड्रग-डीलिंग रैकेट का हिस्सा नहीं थे।
इन्फॉर्मेशन नोट में बाद में जोड़ा गया था आर्यन खान का नाम
NCB की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है की एजेंसी के ‘इन्फॉर्मेशन नोट’ में लास्ट टाइम में आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट का नाम शामिल किया गया है। इसके साथ साथ समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने बयानों से लेकर मोबाइल जब्त करने की प्रक्रिया को ठीक तरीके से नहीं किया था।