फेमस पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा (Singer Surinder Shinda) का निधन हो गया उनकी उम्र 64 साल थी ,जब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इनका पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम था । उन्होंने गाने गाने के साथ साथ कई फिल्मों में भी काम किया था। चलिये आपको बताते हैं किआखिर पंजाबी गायक सुरेंद्र शिंदा को क्या हुआ था।
पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा (Singer Surinder Shinda) अब इस दुनिया में नहीं रहे,उन्होने 26 जुलाई 2023 को उन्होंने लुधियाना के अस्पताल में आखिरी सांसें ली। वो 64 साल के थे , शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद सिंगर को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखने का विचार बनाया और उन्हे रखा था।लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। बुधवार को सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली । शिंदा ने , ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे तमाम हिट गाने गाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरिंदर शिंदा (Singer Surinder Shinda) ने दीएमसी अस्पताल में आखिरी सांस ली। लुधियाना के इस अस्पताल में सुबह 7.30 शिंदा ने आखिरी सांसे लीं। शिंदा पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। उनका लगातार इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं आ रहा था उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी शिफ्ट करने का फैसला किया। लेकिन इससे भी उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ और उनका निधन हो गया।
सुरिंदर शिंदा के बेटे ने बताया था हेल्थ अपडेट
लगभग 14 दिन पहले ही शिंदा (Singer Surinder Shinda) के बेटे ने उनका हेल्थ अपडेट मीडिया को दिया था। उस टाइम सिंगर को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उनका निधन हो गया है। लेकिन बेटे मनिंदर शिंदा ने मीडिया को बताया था , कि ये सब झूठी खबरें हैं। उनके पिता बिलकुल ठीक हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन बीते बुधवार को सुरिंदर शिंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
उड़ी थी पहले मौत की अफवाह
मनिंदर शिंदा ने फेसबुक लाइव के जरिए बताया था कि उनके पिता वेंटिलेटर पर नहीं हैं। कुछ लोग उनके पिता को लेकर झूठी खबरें उड़ा रहे हैं। मगर अब बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।
सुरिंदर शिंदा के गाने
अगर गायक सुरिंदर शिंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने ‘जट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टन दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’ और ‘काहर सिंह दी मौत’ जैसे शानदार और उम्दा किस्म के गाने गाए थे जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।