सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण एक सड़क हादसे (Suraj Kumar Accident) का शिकार हो गए है। सूरज कन्नड एक्टर है। सूरज बाइक से मैसूर से ऊटी जा रहे थे तभी उनके साथ ये हादसा हुआ। उनको एक लारी ने टक्कर मार दी थी। मैसूर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज़ चल रहा है,जहा उनकी जान बचाने के लिए डाक्टर को उनका पैर काटना पड़ा।
कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार उर्फ ध्रुवण का एक खतरनाक सड़क हादसा (Suraj Kumar Accident) हुआ ,डाक्टर को उनकी जान बचाने के लिए उनका पैर काटना पड़ा । रविवार शाम को वह मैसूर-गुंडलूपर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। बेगुर के पास हुए इस हादसे के बाद सूरज को मैसूरु के एकनिजी हास्पिटल में भर्ती किया गया, जहां जान बचाने के लिए डॉक्टर्स को उनके दाहिना पैर को काटना पड़ा है। सूरज के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने फैसला लेते हुए घुटने के नीचे से पैर काटकर उनकी जान बचानी पड़ी ।
फिल्मों में आने के बाद सूरज कुमार (Suraj Kumar Accident) ने अपना नाम ध्रुवण रख लिया था। जानकारी के अनुसार 25 जून कि शाम को सूरज अपनी बाइक से मैसूर से ऊटी के लिए निकले थे। तभी वो सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनको शाम 4 बजे एक टिपर लॉरी टक्कर मार देती है।
बुरी तरह कट-फट गया था दाहिना पैर
डॉ राजकुमार की पत्नी परवथम्मा के भतीजे है सूरज कुमार। इस हादसे में सूरज का सीधा पैर बुरी तरह से घायल हो जाता है। सूरज को जल्दी से एक निजी हॉस्पिटल ले जाया जाता है। वहां डॉक्टर्स ने तमाम कोशिशें की, लेकिन फिर भी वह सूरज के पैर को नहीं बचा सके। बल्कि स्थिति ऐसी बनी कि एक्टर की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स ने दाहिना पैर काटने का फैसला लेना पड़ा।
2019 में सूरज कुमार ने फिल्मों में किया था डेब्यू
सूरज उर्फ ध्रुवण ने साल 2019 में फिल्मों में डेब्यू किया था। वह पहली बार डायरेक्टर रघु कोवी की फिल्म में नजर आए थे। हालांकि उनका सिनेमाई करियर अभी तक बहुत सफल नहीं रह पाये थे।