साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर (Suriya Birthday) सूर्या ने अपने फिल्म करियर में कई हिट फिल्मे इंडस्ट्री को दी हैं। सूर्या ने ‘विक्रम वेधा’, ‘जय भीम’, ‘सिंघम’, ‘रक्त चरित्र’ जैसी फिल्मों में दमदार कलाकारी का अभिनय दर्शकों को दिखाया है।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार ने अपनी दमदार एक्टिंग स्किल्स से लाखों दर्शकों के दिलों को अपना बनाया है। रविवार 23 जुलाई को सूर्या का जन्मदिन था। । उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ अनसुने किस्सों के बारे में अपने दर्शकों को बताएँगे , जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।
एक्टर सूर्या (Suriya Birthday) का जन्म 23 जुलाई 1975 को फेमस तमिल फिल्म अभिनेता शिवकुमार और उनकी पत्नी लक्ष्मी के घर हुआ था। सूर्या ने पद्म शेषाद्री बाला भवन स्कूल और सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई कीथी। उसके बाद हायर स्टडी के लिए चेन्नई के लोयोला कॉलेज गए ,वह से उन्होने डिग्री हासिल की। तमिल फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले, सूर्या ने कुछ समय के लिए कपड़ों की कंपनी में भी काम किया था ।सूर्या के बड़े भाई कार्तिक शिवकुमार भी तमिल फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय कलाकार हैं।
सूर्या का असली नाम
तमिल फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स उन्हें सूर्या (Suriya Birthday) के नाम से जानते हैं, लेकिन यह उनका असली नाम नहीं है। इनका असली नाम सरवनन शिवकुमार है। सूर्या नाम तो उन्हें निर्देशक मणिरत्नम ने दिया था, जिससे एक्टर सरवनन के साथ उनके नाम का क्लैश न हो। मणिरत्नम को अक्सर अपनी फिल्मों में किरदारों का नाम सूर्या रखे जाने के लिए जाना जाता है।
सूर्या की शादी और बच्चे
सूर्या ने तमिल एक्ट्रेस ज्योतिका से साल 2006 में शादी की थी। ऐसा कहा जाता है कि, पहले ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे।लेकिन एक वक़्त के बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर इन्होंने शादी करने का फैसला किया। इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। जैसे कि ‘काका काका’, ‘पेराझागन’ और ‘सिलुनु ओरु काधल’ समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया। इनके दो बच्चे भी हैं -एक बेटा और और एक बेटी , बेटी जिसका नाम दीया और बेटे का नाम देव है। ज्योतिका ने अपनी शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर 2015 की फिल्म ’36 वयाधिनिले’ से उन्होनों फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की थी।
सूर्या को मिला बड़ा ब्रेक
एक्टर सूर्या (Suriya Birthday) ने तमिल फिल्मों में अपनी शुरुआत 1997 की फिल्म ‘नेरुक्कू नेर’ से की थी, जो वसंत द्वारा निर्देशित और मणिरत्नम द्वारा निर्मित थी।वैसे फिल्म इंडस्ट्री में उनके पहले चार साल अच्छे नहीं रहे। लेकिन बड़ा ब्रेक 2001 की ड्रामा फिल्म ‘नंदा’ से मिला, जिसमें उन्होंने एक एक्स कन्विक्ट का रोल किया था। यह फिल्म उस वक़्त कमर्शियल रूप से काफी सफल रही और इसे काफी आलोचनात्मक प्रशंसा मिली। फिल्म ‘नंदा’ में उनके प्रदर्शन के लिए सूर्या को बेस्ट एक्टर का तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला था ।
सूर्या का हिडन टैलेंट
साल 2003 में, सूर्या ने फिल्म ‘काका काका’ में एक पुलिस अधिकारी का रोल किया था ,इस रोल को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। ‘पिथमगन’, ‘पेराझागन’, ‘आयथा एझुथु’, ‘गजनी’ और ‘सिलुनु ओरु काधल’ जैसी फिल्में करने के बाद सूर्या साउथ सुपरस्टार्स की लिस्ट में गिने जाने लगे। सूर्या को अपने फिल्म करियर में तीन बार तमिलनाडु राज्य फिल्म अवॉर्ड मिला है।