Tamannaah Bhatia Ring: साउथ इंडियन फिल्म की फेमस एक्टेरस तमन्ना भाटिया की एक फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है,इस वायरल फोटो में वो बड़ी-सी ‘हीरे’ की अंगूठी के साथ पोज दे रहीं है। इस अंगूठी को लेकर अलग अलग बात हो रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि ये अंगूठी (Tamannaah Bhatia Ring) राम चरण की वाइफ उपासना कामिनी ने उन्हें गिफ्ट दी है,इस अंगूठी में लगा हीरा दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा है और इस अंगूठी में लगे हीरे की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Ring) इन दिनों हीरे की एक अंगूठी की वजह से काफी ज़्यादा सुर्खियों में देखने को मिल रहीं हैं, इस अंगूठी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा था कि ये दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी हीरे की रिंग है, लेकिन अभी हाल में ही इस वायरल हीरे की अंगूठी पर तमन्ना भाटिया का रिएक्शन सामने आया । उन्होंने इस ‘हीरे की अंगूठी का सच’ सबसे सामने बता दिया है।
वायरल खबर के बारे में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia Ring) ने इंस्टाग्राम पर वो फोटो शेयर की, जिसमें वो दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी हीरे की अंगूठी पहने दिख रही हैं। उन्होंने इस अंगूठी के पीछे का सच बताते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेक तो नहीं करना चाहती, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कर रहे थे। यह एक नकली हीरे की अंगूठी है। उन्होंने हैशटैग में लिखा कि लड़कियों को क्लिक करना पसंद है। साथ ही आंख मारने वाला इमोजी भी बनाया है।’
तमन्ना भाटिया का पोस्ट
तमन्ना भाटिया के इस पोस्ट के साथ अब ये बात साफ हो गया है कि उनके पास ना तो दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी हीरे की रिंग है और ना ही इसे राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने गिफ्ट की है। लेकिन लोगों के मन में ये सवाल क्यों आया कि इसे उपासना ने गिफ्ट की थी? तो इसके लिए बता दें कि फिल्म ‘Sye Raa Narasimha Reddy’ में शानदार काम करने के बाद उपासना ने खुश होकर उन्हें ये गिफ्ट दिया,जिसकी वजह से लोगों के मन में यह आया की राम चरण की बीवी ने उन्हे ये रिंग गिफ्ट करी थी । ये चिरंजीवी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और इस मूवी को उनकी फैमिली ने बनाया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगी तमन्ना
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया को आखिरी बार ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में देखा गया था। तमन्ना की ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये 2018 में इसी नाम से बनी फिल्म का सीक्वल है। अब तमन्ना भाटिया को ‘भोला शंकर’, ‘जेलर’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों में देखा जा सकेगा।