The Kerala Story पर चली CBFC की कैंची, देवाताओं पर भद्दे डायलॉग्‍स समेत 10 सीन्‍स डिलीट! मिला A सर्टिफिकेट

Date:

Share post:

फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ (The Kerala Story) 5 May को रिलीज हो गई है लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। इसके डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन हैं ,इस फिल्म को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है ,काँग्रेस और वामदल दोनों राजनैतिक दल फिल्म को बैन लगाने के लिए कह रहे है। लेकिन इसी बीच सेंसर बोर्ड ने 10 कट लगाए हैं।

फिल्म (The Kerala Story) को ‘ए’सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने कि पर्मिसन दी हैं। फिल्म के टीजर लॉन्च पर इतना हँगामा बरपा हुआ है जिससे ये तो साफ हैं कि फिल्म को लेकर बवाल अभी रुकेगा नही , विपुल शाह कि इस फिल्म से जो सीन हटाये गये हैं उसमे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस आचूतानंद का इंटरव्‍यू था।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म से ऐसे कई सीन हटाए है जो संप्रदायिक ताने बाने के लेहाज से सही नहीं है ऐसा सेंसर बोर्ड का कहना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘दी केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) पर सेंसर ने उन सींस ओर विजुअल पर कट किया है जिसमे कथित तौर पर ‘हिन्दू देवी देवताओ और अक धर्म विशेष को लेकर गलत बात कही गए थी। इसके साथ साथ सेंसर बोर्ड ने कई डायलॉग्‍स बदलने के लिए भी कहा हैं।

सीएम के इंटरव्‍यू और कम्‍युनिस्‍ट वाले डायलॉग पर भी चली कैंची

कथित तौर पर ‘भारतीय कम्युनिस्ट’ सबसे बड़े पाखंडी हैं । जिसे लेकर पार्टी को घोरआपत्ति थी सेंसर बोर्ड ने इसमे से ‘भारतिय’ शब्द को हटाने के लिए कह दिया हैं। फिल्म मे केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के एक इंटरव्यू को आधार बना के बताया हैं जिसमे वो कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि आगे आने वाले 20 सालो मे केरल मुस्लिम राज्य बन जाएगा, आगे अपनी बात को कहते हुए उन्होने कहा कि राज्य मे युवाओ को मुस्लिम बनने के लिए प्रभावित किया जा रहा हैं Censor Board ने इस सीन को पूरा हटाने के लिए निर्देश दिया हैं ।

‘द केरल स्‍टोरी’ पर क्‍यों हो रहा है विवाद

सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) का बीते साल 2022 मे टीजर रिलीज हुआ था तभी से फिल्म को लेकर बवाल बचा हुआ है ,इसी टीजर मे उन्नीकृष्णन उर्फ फातिमा बा नाम की कैरेक्‍टर कहती हुए नज़र अरही है किISIS आतंकवादी संगठन ने 32000 महिलाओं को अपने संगठन मे शामिल करके मुस्लिम बनाया है फिल्म को लेकर सड़क से लेकर राजनीतिक हलको में ज़बरदस्त घमासान मचा हुआ है।

मुस्‍ल‍िम लीग ने कहा- साबित करो 32000 लड़कियों संग हुआ ऐसा 1 करोड़ देंगे

मुस्लिम लीग ने कहा किकोई साबित करदे कि राज्ये में ऐसा कुछ हुआ है वो उसे 1 करोड़ का इनाम खुद अपने मंच पे बुला के देंगे। उधर इस फिल्म को लेकर सरकार और विपछ दोनों मे हँगामा देखा जा रहा है ,काँग्रेस का कहना हैं , कि यह फिल्म राज्ये कि छवि खराब करने के लिए बनी है। केरल सरकार यानि काँग्रेस ने उन्नीकृष्णन उर्फ फातिमा बा नाम के कलाकार को बैन करने के लिए कहा है 32000 लड़कियो का जो आकड़ा फिल्म मे दिखाया गया है वो सब प्रोपोगेंडा है।

प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर बोले- फिल्‍म प्रोपगेंडा नहीं, पीड़‍ित लड़कियों की कहानी है

सरकार के और कुछ धार्मिक संघटनो के विरोध का जवाब देते हुए फिल्‍म के प्रोड्यूसर विपुल ‘अमृतलाल शाह’ ने न्यूज़ चैनल से अपनी बात कहते हुए कहा हैं कि ये राज्ये मे हुआ है जिसके लिए उन्होने रिसर्च करके आकड़े इकट्ठा किए हैं । इसी रिसर्च को आधार बनाके हमने ये फिल्म बनाई है।

उन्होने कहा, यह फिल्म केरल कि अक समस्या पर आधारित है,इस समस्या पर हम सब को बात करनी होगी ,हमे उन लड़कियों और युवाओ के बारे मे सोचना होगा तभी कोई हल निकलेगा ,हम कोई प्रोपगेंडा नहीं फैला रहे हैं बल्कि ये हक़ीक़त है फिल्म के डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन ने अपनी बात को मीडिया के सामने रखते हुए कहते हैं ,अगर हम आपके मन कि बात नहीं कर रहे हैं ,तो इसका अर्थ ये नहीं कि हम किसी अजेंडा के तहत काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...