‘The Kerala Story’ की आड़ में Ram Gopal Varma ने कसा तंज- ये बॉलीवुड के ‘मरे चेहरे’ को दिखाती है

Date:

Share post:

द केरल स्टोरी‘ फिल्म (The Kerala Story) पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म के ट्रिजर रिलीज से ही बवाल होना शुरू हो गया था।

यह फिल्म 5 मई को रीलीज़ हुए थी। इस फिल्म (The Kerala Story) को लेकर दर्शक दो भागों में बट गए हैं। कोई इस फिल्म का सपोर्ट कर रहा है, कोई विरोध करने में लगा हुआ हैं। इसी बीच फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय साझा करते हुए फिल्म की तारीफ की है। उन्होने कहा कि’फिल्म ‘फिल्म एक खूबसूरत भूतिया आईना है जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मरे हुए चेहरे को दिखाती है।

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने बेबाकी और तीखे ट्वीट के लिए ही जाने जाते हैं। वो हर बात पर अपनी राय रखते है। राम गोपाल ने कई फिल्में बनाई हैं ,जैसे ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कंपनी’ जैसी कई हिट मूवीज बनाई हैं वैसे राम गोपाल वर्मा ने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं बनाई है। लेकिन फिलहाल ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म को लेकर अपनी ट्वीट के लिए इन दिनों चर्चा में है। उन्होने अपने ट्वीट में फिल्म की बहुत तारीफ की है।

बॉलीवुड पर साधा निशाना

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस विवाद को लेकर बहुत से ट्वीट किए हैं। मज़े की बात है बिना नाम लिए उन्होनों फिल्म इंडस्ट्री के काफी बड़े वर्ग को निशाने पर लिया है। उन्होनें अपने ट्वीट में कहा -‘हम खुद से और दूसरों से झूठ बोलने में इतने सहज हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है तो हम चौंक जाते हैं। ये #KeralaStory की बिखरती सफलता पर बॉलीवुड चुप्पी की तरह मौत की व्याख्या करता है।

‘ये फिल्म आने वाले सालों में भी कई लोगों को परेशान करेगी’

अपने ट्वीट में आगे राम गोपाल वर्मा कहते हैं। की ये फिल्म ‘द केरल स्टोरी’आने वाले कुछ सालो तक लोगों को परेशान करती रहेंगी। उन्होंने कहा, “#KeralaStory एक खूबसूरत भूतिया आईने की तरह है, जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मृत चेहरे को उसकी पूरी बदसूरती में खुद को दिखा रही है।

राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा

उन्होंने कहा, “#KeralaStory बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉरपोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी।’ वो ये भी बोले कि फिल्म एक सच्चाई है, इसलिए इंडस्ट्री इससे कुछ सीखना नहीं चाहती है, क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है, लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल है।

सुदीप्तो सेन ने किया है डायरेक्ट

‘द केरल स्टोरी को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म मे लीड रोल में अदा शर्मा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी, सोनिया बलानी और देवदर्शिनी ने बहुत ही उमदा काम किया है। शबाना आजमी, कंगना रनौत सहित कई स्टार्स ने फिल्म का समर्थन किया है। इस फिल्म को लेकर राजनैतिक दलों में भी हड्कंप मचा हुआ है। देखते है कब तक ये विवाद खत्म होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...