The Super Mario Bros Movie ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, पहले वीकेंड पर की 3000 करोड़ की कमाई का कलेक्शन

Date:

Share post:

हॉलीवुड की नई एनिमेटेड फिल्म ‘द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी‘ (The Super Mario Bros Movie) दुनियाभर में धमाल मचा रही है। 5 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन देखकर लगता है कि वीकेंड पर दुनियाभर के लोग सिर्फ मारिओ और लुइजी को ही देखने सिनेमाघरों तक जा रहे थे।

फिल्म ‘द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी’ (The Super Mario Bros Movie) ने अपनी रिलीज के शुरुआती पांच दिनों में 204.6 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। नॉर्थ अमेरिका के 4343 थिएटर्स में इसे देखा गया। वहीं वीकेंड पर फिल्म ने 146.4 मिलियन डॉलर कमाए। इंटरनेशनल कलेक्शन की बात करें तो इसका कलेक्शन 173 मिलियन डॉलर पार हो चुका है। इसी के साथ फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 377 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3088 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

अपने शानदार ग्लोबल कलेक्शन के साथ ‘द सुपर मारिओ ब्रोज मूवी’ (The Super Mario Bros Movie) ने वीडियो गेम पर बनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले पासिंग विचक्राफ्ट नाम के गेम पर बनी फिल्म ने 210 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1720 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: Most Expensive Number Plate: 122 करोड़ रुपये की नंबर प्लेट, Luxurious Car खरीदने वालों के भी उड़े होश

साथ ही ‘मारिओ’ अभी तक की सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। फिल्म ‘फ्रोजन 2’ को इसने पीछे छोड़ दिया है। अभी तक ‘फ्रोजन 2’ नंबर 1 कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म थी। इसने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 358 मिलियन डॉलर यानी 2933 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एनीमेशन स्टूडियो के लिए भी बड़ी बात

फिल्म के ग्लोबल कलेक्शन ने इसे साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनाया है। इसके अलावा ये डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी एनिमेटेड फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर फिल्म ‘फाइंडिंग डोरी’ है। एनीमेशन स्टूडियो Illumination के लिए भी ये रिकॉर्ड है। Illumination ने मिनियन्स संग 13 बड़ी फिल्मों को बनाया है। इनके साथ स्टूडियो ने 5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 40963 करोड़ रुपये कमाए थे।

दुनियाभर में छाई हुई ये एनिमेटेड फिल्म फेमस वीडियो गेम कैरेक्टर मारिओ और उसकी भाई लुइजी की कहानी है। दोनों अमेरिका के ब्रुकलिन शहर में प्लम्बर का काम करते हैं। एक दिन दोनों पाइप में गिरकर दूसरी दुनिया में पहुंच जाते हैं। फिल्म में गेम के फेमस किरदार प्रिंसेस पीच, ब्राउजर और टोड भी हैं। इन किरदारों को हॉलीवुड एक्टर्स क्रिस प्रैट, चार्ली डे, आन्या टेलर-जॉय, जैक ब्लैक और कीगन माइकल की ने अपनी आवाजें दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Netflix Top 10 Shows: ‘वीरप्पन’ से ‘किंग द लैंड’ तक, नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज, खूब देखे जा रहे हैं ये शो

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही टॉप 10 वेब सीरीज (Netflix Top...

KBC 15 Lifelines: ‘केबीसी 15’ में होंगे ये 7 बड़े बदलाव, खतरनाक लाइफलाइन और ‘सुपर संदूक’ की एंट्री, जानिए डिटेल

सदीं के महानायक अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नई लाइफलाइन (KBC 15 Lifelines) के...

12th Fail Teaser: हिंदी मीडियम से निकलकर गढ़ दिया UPSC का इतिहास, मुखर्जी नगर के धुरंधरों की कहानी है ’12वीं फेल’

12th Fail Teaser: विक्रांत मैसी को नहीं जानता है ,मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई दमदार कहानियां दी...

कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध

कनाडा के रैपर टोरी लेनेज (Tory Lanez) को मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के आरोप में 10...