जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक साथ नज़र आएंगे। बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स ने ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग मड आईलैंड में बने सेट पर हो रही है । शाहरुख खान ने शाहरुख को मुंबई मे जॉइन किया ।
टाइगर 3 (Tiger 3) फिल्म में दोनों ने एक एक्शन सीक्वेंस के लिए काम किया हैं। इस स्पेशल एक्शन की शूटिंग 7 दिन तक मुंबई में चलेगी । इस फिल्म के सेट को बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा ने करोड़ो रुपये खर्च किए हैं । सेट की सुरक्षा के लिए खास इंतेज़ाम किए गए हैं।
हमारे सहयोगी सूत्रो ने हमे बताया इस फिल्म की शूटिंग को 7 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा । Tiger 3 फिल्म के निर्माताओ ने फिल्म से जुड़ी कोई बात लीक होने से बचने के लिए फिल्म सेट की सुरक्षा की खास तैयारी करी हुए है।
सेट पर खर्च हुए 35 करोड़ रुपये
शाहरुख खान और सलमान खान ने इस फिल्म के लिए एक बहुत बड़ा एक्शन सीन करने की तैयारी करी हुई है। आइकॉनिक स्टार्स इस फिल्म में काफी हेरतंगेज़ कलाबाजिया करते हुए दिखाए देंगे । टाइगर 3 (Tiger 3) को बड़े सीक्वेंस तक ले जाने के लिए काफी खर्च किया हैं। इस सीन को शूट करने के लिए उन्होने 35 करोड़ का सेट तैयार करवाया है।
सलमान के साथ कटरीना, विलेन हैं इमरान हाशमी
इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। टाइगर 3 फेमस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ साथ केटरीना कैफ लीड रोल में नज़र आएंगी। इमरान हाशमी भी इस फिल्म में नेगेटिव रोल मे नज़र आएंगे। यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रीलीज़ होगी। हिन्दी के साथ साथ ये फिल्म तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।
11 साल पहले आई थी ‘एक था टाइगर’
इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर ‘ रिलीज़ हुई थी ,इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था । 2012 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही थी । फिल्म ने 334।39 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई करी थी। इसी फिल्म का एक और सीक्वेंस 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’फिल्म रिलीज हुआ। ये भी हिट रही। इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था।
‘पठान’ में सलमान का था कैमियो
सलमान खान और शाहरुख खान को साथ देख कर दर्शक काफी खुश होते हैं। इसी साल ‘पठान फिल्म मे दोनों साथ देखे गए थे । इस फिल्म में सलमान खान का एक कैमियो रोल था जिसे देख दर्शक ने खुशी से सिनेमा में झूम उठे । दर्शको के इसी उत्साह को देखतें हुए सिद्धार्थ आनंद ने स्पाई यूनिवर्स की एक और मूवी ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की अनाउंसमेंट कर दी।